IMDB TV क्या है?ये कैसी काम करती है और IMDB TV के बारे मे कुछ FACTS जो आप नहीं जानते होंगे!

 दुनिया में कही भी और कही भी कोई भी MOVIE आयी हो,वो हमे उन सभी MOVIE को सबसे पहले IMDB इस वेबसाइट पर देखते हो.दुनिया की सबसे ज्यादा मूवी RATE देने वाली IMDB वेबसाइट है जिसका फुल फॉर्म INTERNET MOVIE DATABASE है.  
Image Source-Google | Image by-WIKIPEDIA
दुनिया में ऐसे बहुत सारे अच्छे और सबके लिए काम आने वाली WEBSITES है,इनमे इस वेबसाइट का भी नाम आना चाहिए,क्योंकि दुनिया के सभी MOVIE,WEB-SERIES ऐसा सभी ENTERTAINMENT वाले CONTENT की सभी प्रकार की जानकारी और EXPERT का इस के बारे में क्या ख्याल है,इन सभी बातो को सभी जगह से पहले IMDB इसी WEBSITE पर आपको देखने को मिलेंगा.

आगे IMDB इस WEBSITE के बारे में जानकारी आपके साथ SHARE करूँगा. 

IMDB का फाउंडर कोन है?

एक फिल्म चाहता और COMPUTER PROGRAMER "COL NIDHAM" इन्होने IMDB इस वेबसाइट बनाने के लिए जानकारी इकट्ठा की थी,और ये IMDB के फाउंडर,CEO और जनरल मैनेजर रहे है.     

COL NIDHAM फिल्मो के बहुत दीवाने थे और वे एक PROGRAMER भी थे.इस लिए नीधम ने अपने फिल्मो के कलेक्शन को कंप्यूटर में प्रोग्राम करके रखा करते थे.

वे जब 14 साल के थे तब इन्होने "रिडले स्कॉट" उनकी एक फिल्म ELIENCE ये मूवी इन्होने 14 बार देखि थी.इनका फिल्मो पे प्यार इतना था,की जितनी भी उन्होंने फिल्म देखी थी उतनी फिल्मों की उन्होंने जानकारी अपने प्रोग्राम में लिखना शुरू किया था,उन फिल्म के बारे में REVIEW और उस फिल्म के एक्टर्स की सभी जानकारी वो अपने उस DATABASE प्रोग्राम में लिखा करते थे.

IMDB का इतिहास!

1998 में जब COL NIDHAM ग्रेजुएट हुए थे,तब इन्होंने जिन लोगों के पास भी फिल्मों की जानकारी है उनकी जानकारी भी अपने सिस्टम में लिखना शुरू किया.
Image Source-Google | Image by-GATTYIMAGES 
1990 के दिसंबर तक 10000 तक के फिल्मों की जानकारी उनके डेटाबेस पर उपलब्ध थी.तब उनके एक दोस्त ने उन्हें सजेस्ट किया कि तुम्हारे इस DATABASE डायरी को वेबसाइट बना लो ताकि दुनिया के जिन लोग के पास इंटरनेट मौजूद है वह सभी लोग तुम्हारी जानकारी देख सके.

दोस्त के सुझाव को इन्होने खरा उतारते हुए,इन्होने वेबसाइट को लॉन्च किया और इसके बाद इस डेटाबेस का नाम बदलकर IMDB ऐसा रखा गया और इस नाम से ही वेबसाइट को बना लीया गया.

IMDB यह वेबसाइट 
COL NIDHAM इनके साथ तीन दोस्तों के साथ शुरू की जो कि 1990 में लांच की गई.

IMDB की शुरुवात 17 अक्टूबर 1990 में हुयी थी,और IMDB वेबसाइट पर 1980 से लगभग सभी MOVIES की REVIEW और उन MOVIE की सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल सकती है. 

1996 में IMDB वेबसाइट एक कंपनी बना दी गयी और उसका HEAD-QUARTER यूनाइटेड किंगडम में बना दिया गया.  

IMDB पे RATING कैसे दी जाती है?

IMDB इस वेबसाइट पर सभी मूवी को रेटिंग 1-10 में से दी जाती है,और ये रेटिंग IMDB के की तरफ नहीं दी जाती बल्कि जो लोगो ने IMDB वेबसाइट पर REGISTER किये हुए है उन लोगों के द्वारा MOVIES को रेट किया जाता है. 
Image Source-Google | Image by-ISTOCK 
IMDB की तरफ से जिन लोगों ने भी RATE किया हुआ है,उन सभी के रेटिंग से IMDB पर सभी प्रकार की रेटिंग दी जाती है.

IMDB पर कोई भी यूजर रेटिंग दे सकता है लेकिन जो लोग बार बार उनके सर्विस का इस्तेमाल करते हुए ज्यादा से ज्यादा मूवीज को रेटिंग और उनके सर्किस के REGISTERED USERS के रेटिंग को ही IMDB सबसे ज्यादा महत्त्व देता है,इनके रेटिंग के द्वारा ही IMDB पर सभी MOVIES और वेब-सीरीज की रेटिंग और रिव्यु दिया जाता है. 

IMDB MOVIES की रेटिंग इस प्रकार से देता है. (source-wikipedia)


यहांपर,
W=WEIGHTED RATING. 

R=RATING OF 1-10.

V=NUMBER OF VOTS FOR THE MOVIE.

M=MINIMUM VOTS REQUIRES TO BE LISTED IN THE TOP 250.

C=VOTE ACROSS THE WHOLE REPORT. 

IMDB के बारे में कुछ अनोखे FACTS!

1. IMDB वेबसाइट पर हर महीने 250M. (25 करोड़) UNIQUE लोग आते है. 

2. IMDB पर 4मिलियन (40 लाख) से ज्यादा मूवीज की रेटिंग दी गयी है. 

3. IMDB पर 3.5M. (35 लाख) मूवीज का रिव्यु किआ गया है. 

उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी. 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ