CYBERPUNK 2077 क्या है?क्या ये गेम हम मोबाईल पर खेल सकते है?

CYBERPUNK 2077 ये एक GAME है,जो की 10 DECEMBER 2020 मे USA और बाकी देशों मे LAUNCH किया गया था. जबसे ये GAME MARKET मे आयी है,तबसे ये GAME काफी चर्चा मे रही है और हर GAMER के साथ सभी लोगों को इस गेम के बारे मे बहुत EXCIT है. 
Image Source-Google | Image by-BLOOMBERG
CYBERPUNK 2077 ये एक विडिओ गेम है,जिस गेम की चर्चा काफी समय से हो रही थी आपके जानकारी के लिए बता दूँ की,ये गेम MAY 2012 मे ANNOUNCE की गई थी और इस गेम का पहले TRAILER जनवरी 2013 मे लॉन्च किया गया था. 

ELECTRONIC ENTERTAINMENT EXPO. (E3 2019) मे इस गेम के DEVELOPERS ने RELEASE DATE 16 APRIL 2020 को बताया गया था,लेकिन कुछ कारण की वजह से उस DATE को 17 SEPTEMBER और फिर 19 NOVEMBER को और बाद में 10 DECEMBER 2020 को OFFICIALLY RELEASE किआ गया था.RELEASE करने से पहले इस गेम का नाम चार बार बदला गया था,सबसे पहले CYBERPUNK 2020 फिर CYBERPUNK V3.0 इसके बाद CYBERPUNK RED इन सब नाम रखने के बाद CYBERPUNK 2077 इस नाम को बदला गया. 

CYBERPUNK 2077 GAME कैसी होगी?

इस गेम के नाम के जैसी ही ये गेम होगा,मतलब CYBERPUNK 2077 ये 2077 साल को दर्शाता है,क्योंकि आज के दिन TECHNOLOGY इतनी ज्यादा बढ़ गयी है की,ऐसा कहा जाता है की,आने वाले 50 सालो में दुनिया पूरी तरीके से डिजिटल हो जाएगी,जिसमे ऐसा भी कहा जाता है की इंसान को जो भी काम आता नहीं है,तब एक मेमोरी जैसी चिप की सहायता के साथ उस काम को बिना काम को सीखे कर सकते हो.वो भी पुरे PERFECTION के साथ.
Image Source-Google | Image by-RESPAWNFIRST
इस गेम के CHARACTOR आधे ROBOT और आधे इंसान है,गेम मे कोई भी इंसान अपने शरीर में कोई भी सिस्टम सेव कर सकता है और मुश्किल से मुश्किल काम को भी बहुत आसानी से कर सकते है.ऐसा इस गेम में दिखाया जायेगा.  

इस गेम के GRAPHICS और DESIGN को दुनिया की सबसे अच्छी GRAPHICS और DESIGN कहा जाता है. 

ये गेम बाकि गेम की तरह जंगल या किसी रेगिस्तान में खेलने को नहीं मिलेगी बल्कि ये गेम सबसे हटके बनायीं गयी है की,एक शहर के अंदर आपको छोड़ा जायेगा और वहां पर आपको अलग अलग टास्क दे दिए जायेंगे. 

ये गेम किसने बनायीं है?

CYBERPUNK 2077 ये गेम एक POLISH-GAME DEVELOPER,PUBLISHER और DISTRIBUTER AGENCY जिसका नाम CD PROJEKT S.A. ऐसा है.ये गेम इस कंपनी ने ही बनायीं है,जो की WARSAW-POLAND में स्तिथ है.

इस गेम के DEVELOPER के बारे में बता दे तो उनका नाम MIKE PONDSMITH (माइक पोन्डस्मिथ) है,और माइक इस गेम पे 2012 से लगातार काम करते आये है.इनके इस क़ुरबानी को मान देते हुए बाकि DEVELOPERS ने उनको ज्यादा जानकारी न देते हुए हुए गेम में माइक के जैसा एक CHARACTOR बनाया गया,इसके बाद माइक ने भी कहा था की,"इस गेम में मेरा जैसा कोई तो CHARACTOR होगा" लेकिन उन्होंने इसके बारे में ज्यादा नहीं बताया है. 
Image Source-Google | Image by-WIKIPEDIA 
इस गेम के बारे में उनको ज्यादा जानकारी पूछी गयी तो उन्होंने कहा की,CYBERPUNK 2077 ये गेम 1982 की एक फिल्म BLADE RUNNER और और एक SERIES-GHOST IN THE SHELL इन से INSPIRE होकर बनायीं गयी है. 

इसके बाद माइक ने बताया की ये गेम बनाने में उन्हें कितना खर्चा आया,तो माइक कहते है की,2020 ख़तम होने तक उन्हें लगभग 1.2BILLION POLISH ZLOTY (US$313 MILLION) इतना खर्चा हुआ है.और आज की बात की जाये तो,इस गेम में आने वाले दिनों में और कई सबसे अच्छे UPGRADES आने वाले है.इस लिए इसमें और बहुत ज्यादा खर्चा हो सकता है.  

प्ले स्टेशन से ये गेम क्यों हटाया गया?

SONY इस कंपनी का PLAY-STATION स्टोर है जहाँ पर ऐसे ही HIGH-INTENCE गेम्स लॉन्च किआ जाता है.PLAY STATION ये दुनिया का सबसे ज्यादा VIDEO GAME की सर्विस देने वाला स्टोर है.इंडिया में प्ले स्टेशन 5 की कीमत शुरुवात 40000रु. है.
Image Source-Google | Image by-ALAMY 
ये गेम जब लॉन्च हुआ उस वक्त बहुत लोगो ने इस गेम के बारे में REVIEW दिया और कई लोगो ने इस गेम को खेलने के बाद वहा पर बहुत सारे गेम LOVERS ने ये NOTICE किआ की इस VIDEO गेम में एक BUG है, इस गेम का GAMEPLAY सोशल मीडिया पे शेयर कर दिया,जिसने भी गेमप्ले शेयर किआ था,वो बहुत ज्यादा वायरल हुआ और इस गेम में BUG है ऐसा कई लोगों ने शिकायत कर दी. 

कई जगह पर ऐसा भी पाया गया की कई  को तो ये गेम खेलने के बाद HEALTH-ISSUES बढ़ने लगे और कई लोगों को EPILEPTIC SEIZURE नामक बीमारी पायी गयी.इस बीमारी में इंसान का दिमागी संतुलन बिघड जाता है.

ऐसे में जिन्होंने भी ये गेम प्ले स्टेशन से खरीद ली थी,उन सबको SONY COMPANY ने पैसे लौटा दिया और प्ले स्टेशन से गेम की हटते हुए कहा की,जब इस गेम का BUG-ISSUE FIX होगा तब इस गेम को फिरसे LAUNCH किया जायेगा. 

आपको बता दूँ की ये प्ले स्टेशन वाले गेम्स हमारे नार्मल गेम्स के जैसे नहीं है,उनको CLOUD GAME कहा जाता है,इसका मतलब जिस भी गेम को हम अपने SMARTPHONE या PC में खेलते है,उनके लिए हमें इस गेम के APPLICATION को DOWNLOAD करना पड़ता है,लेकिन CLAUD GAMES हम बिना DOWNLOAD करके भी खेल सकते है. 

इसके लिए आपको सिर्फ जिस स्टोर पर ये गेम AVAILABLE है उसकी मेम्बरशिप चाहिए होती है,इसके बाद आप अपने अलग अलग गेमिंग DEVICES से उस स्टोर पे मौजूद किसी भी गेम को आसानी से खेल सकते हो.

CLAUD-GAMING SERVICE देने वाले स्टोर. 


1. PLAYSTATION NOW

2. GEFORCE NOW

3. VORTEX

5. PROJECT XCLOUD

6. GOOGLE STADIA

7. XBOX APP

8. LIQUID SKY

9. MICROSOFT  AZURE CLOUD GAMES

10. SHADOW-GAMING EXPERIENCE WITH LOW LATENCY

क्या ये गेम मोबाइल में चल सकती है?

इस के जैसे बाकि जितने भी गेम्स है उन में से ऊँगली पर गिनने जितने गेम्स ही स्मार्टफोन में चलते है. 
Image Source-Google | Image by-GURUGAMER

ये तो नहीं कह सकते की ये गेम सभी SMARTPHONE में नहीं चल सकती लेकिन आपके पास अच्छा PROCESSOR वाला फ़ोन है तो आप उसमे CYBERPUNK 2077 गेम का आसानी से मजा उठा सकते है,लेकिन आप भारत में इस गेम को खेलना चाहते हो तो ये मुनकिन नहीं है क्योंकि ये गेम अभी तक इंडिया के लिए लांच नहीं की गयी है,लेकिन ये गेम US के लिए लांच हो गयी है तो जो VPN जो सबसे अच्छी SERVICE देते है,उन VPN को US SERVER के साथ CONNECT करके आप अपने ANDROID फ़ोन या IPHONE में आसानी से खेल सकते है.

क्या ये गेम सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है?

ये तो कहना होगा की,इस गेम के TRAILER और गेमप्ले को देखते हुए ये गेम आज के दिन दुनिया का सबसे महंगा गेम होने के साथ-साथ सभी गेम से ज्यादा OPTIMISE किआ हुआ गेम होगा.जबसे ये गेम लांच हुआ है,तब से अब तक इस गेम के 13M. 1.3 करोड़ COPPIES बेचीं गयी है जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

 इसी बात से आप जान सकते है की,इस गेम का लोग कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे है,अगर ये गेम पूरी तरीके से BUG-FIX करने के बाद फिर से मार्किट में उतरा जाये,तो ये कहना गलत नहीं होगी की ये गेम और बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. 

PC में ये गेम खेलने के लिए क्या क्या जरुरी है?

  • OS: Windows 7 or 10 (64-bit)
  • CPU: Intel Core i5-3570K or AMD FX-8310
  • RAM: 8GB
  • GPU: Nvidia GeForce GTX 780 3GB or AMD Radeon RX 470
  • VRAM: 3GB
  • Direct X: Version 12
  • Available Storage Space: 70GB HDD 
  • GFX Setting Game Can Be Played On Low

गेम के कुछ CHARACTERS के नाम?

वैसे तो इस गेम में 150 से ज्यादा CHARACTERS मौजूद है,जो गेम में अलग अलग भूमिका निभाते हुए हमें देखने को मिल सकते है.  
Image Source-Google | Image by-ALAMY 
1. V 

2. JACKIE VELLES

3. VIKTOR VECTOR

4. OZOB BOZO

5. DELAMAIN

6. PANAM PALMER

7. WAKAKO WOKADA
 
ये है, CYBERPUNK 2077 इस गेम के कुछ CHARACTORS के नाम जो इस गेम में सबसे ज्यादा तकदवन बताया गया है. 


तो ये थी दुनिया की सबसे महंगी,और आज के वक्त सबसे TRENDING गेम CYBERPUNK 2077 के बारे में,मुझे उम्मीद है की आपको इस गेम के बारे में जानकारी मिली होगी,अगर फिर भी कोई जानकारी आपको चाहिए तो कमेंट करके मुझे जरूर पूछना में आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा. 

अगर आपको ये जानकारी पसंद आती है तो आपके दोस्तों के साथ ये पोस्ट जरूर शेयर करना और ऐसी ही जरुरत के APPS&WEBSITE REVIEW और INTERNET की जानकारी  और GAMES रिव्यु के बारे में जानने के लिए मेरे ब्लॉग को SUBSCRIBE जरूर करना. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ