VPN क्या है,उसकी जरुरत और ये कैसे काम करता है?

VPN के बारे में तो बहुत लोगों को पता है,की ये एक ऐसी SERVICE देता है की,दुनिया के किसी भी COUNTRY के SERVER की जानकारी हम एक जगह बैठके भी देख सकते है,तब भी जब कोई जानकारी किसी एक LOCATION के लिए BAN किया हो. 

source:pixabay

जैसे की अगर आप NETFLIX पर फिल्म देख रहे है और आप इंडिया के SERVER का डेटा CONSUME कर रहे है और आपको किसी दूसरे देश का समज लो अमेरिका के किसी MOVIE को देखना है लेकिन वो MOVIE हमारे देश में NETFLIX पर AVAILABLE नहीं है, तो ऐसे में आप NETFLIX के लिए अलग से और कुछ खास फीचर के VPN सर्विस का इस्तेमाल करते हुए दूसरे अमेरिका देश के मूवी अपने फ़ोन में देख सकते हो.  

आगे हम VPN के बारे में बहुत कुछ बाते जानेंगे जिनको पढ़ने के बाद आपको VPN के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मिल जायेगी. 

    VPN कया है?

    VPN का फूल फॉर्म VERTUAL PRIVATE NETWORK है,जो की किसी भी DEVICE के लिए काम कर सकता है. 

    सबसे पहले जानते है की NETWORK क्या होता है.समज लो आप के घर में कई सारे DEVICES मौजूद है जैसे की SMART T.V.,MOBILE,LAP-TOP इन जैसे डिवाइस को आप BLUETOOTH जैसे कई SERVICES का इस्तेमाल करते हुए एक DEVICE का डेटा दूसरे फ़ोन में भेजा जाता है इस चीज़ को ही NETWORK कहते है.

    source:pixabay

    जब आप ब्लूटूथ या वायरलेस WI-FI का इस्तेमाल करते हुए,कोई भी चीज़ किसी भी डिवाइस में भेजते हो तो,उस स्तिथि में INTERNET का इस्तेमाल नहीं किआ जाता है. 

    लेकिन अगर मान लीजिये,INTERNET के साथ आप किसी भी जानकारी, यहाँ तक की ये पोस्ट भी आप INTERNET की वजह से ही पढ़ पा रहे है.जब आप किसी भी जानकारी को इंटरनेट पर सर्च करते हो तब वो जानकारी किसी भी देश के सर्वर में स्टोर की गयी होंगी,जब आप किसी भी सवाल को SEARCH करते हो तो जिस जगह पर आपके सवाल का जवाब मौजूद है वहां के सर्वर में आपकी DEVICE की जानकरी जैसे की आपका IP (INTERNET PROTOCOL) ADDRESS और कई जानकारी वो उनके पास सेव करि जाती है और इंटरनेट की मदद से वो जानकारी आपके DEVICE के IP ADDRESS के साथ आपके DEVICE के स्क्रीन पे दिखाई जाती है. आपको बता दूँ की सभी DEVICE की एक अलग पहचान होती है जो IP ADDRESS के रूप में होती है.

    इन स्थिति में आपका INTERNET PROVIDER आप पे नजर रख सकता है की आप किसी डाटा को सर्च कर है,आपने किस IP ADDRESS से आपका जवाब पाया इन जैसे कई जानकारी को आपका SERVICE PROVIDER देख सकता है.इन में सबसे सबसे ज्यादा खतरा PUBLIC WI-FI में होता है,लेकिन आप फ्री का INTERNET है इसकी वजह से वो इस्तेमाल करते होंगे लेकिन ऐसे में 
    80% CHANCE होता है की आपके ACTIVITY पर कोई नजर रख रहा हो ऐसे में वो आपका डाटा लेके उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है.    

    यहाँ पर VPN की जरुरत महसूस होती है,जब आप किसी भी VPN से CONNECT होने के बाद आप किसी भी प्रकार की जानकारी INTERNET पर सर्च करते हो तो उस जानकारी को या किसी भी देश के वेबसाइट को आसानी से ACCESS कर सकते हो और उसका लाभ उठा सकते हो.  

    ऐसे में जो जानकारी जिस भी SERVER पर SAVE हो उस SERVER को आपका LOCATION वही दिखाई देता है जिस लोकेशन को आपने VPN के साथ CONNECT किया हो,ऐसे में आपका IP एड्रेस नहीं बदला जाता इस वजह से आपकी पूछी हुयी जानकारी आपके डिवाइस के स्क्रीन पर दिखाई देती है. 


    इसका मतलब ये है की,VPN का इस्तेमाल करके आप अपने LOCATION को जितनी देर चाहे उतनी देर तक बदल सकते हो और जिस जगह पर किसी WEBSITE को या जानकारी को ब्लॉक किया हुआ होता है,उसी जगह से ही आप उस BLOCKED जानकारी को देख सकते हो.  

    VPN के द्वारा जो भी जानकारी आप सर्च करते हो,उस जानकारी को किसी भी प्रकार का धोका नहीं होता है,क्योंकि वो जानकारी बिलकुल सुरक्षित प्रकार से आपके सामने लाया जाता है. 

    क्या VPN अपना INTERNET स्पीड कम करता है?

    अभी आपने जाना की VPN किस प्रकार से SERVER को गलत जानकारी देके आपके लिए किसी भी WEBSITES को ACCESS कर सकता है,उन जानकारी का लाभ उठाने के लिए आपको थोड़ा बहुत तो संभलना होगा की,VPN का इस्तेमाल करते हुए आपके इंटरनेट का स्पीड थोड़े बहुत मात्रा में काम हो सकता है.ऐसे में आपको ज्यादा फरक नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि VPN हमें SERVICE ही वैसे देता है. 

    लेकिन यही बात सभी VPN को लागु नहीं होती है ऐसे कई चुनिंदा ही VPN है जिनमे आपको   INTERNET स्पीड कम होता हुआ दिख सकता है,लेकिन बाकि सभी VPN में आपका INTERNET स्पीड नार्मल ही रहता है और ऐसे भी कई VPN है जिनके द्वारा आप आपके INTERNET के स्पीड को बढ़ा भी सकते है.जी है ऐसे भी कई VPN मौजूद है.

    मोबाइल का INTERNET स्पीड कैसे चेक करे?  

    INTERNET पे ऐसे कई सारे WEBSITES है जिनकी मदद से आप आपने स्मार्टफोन के INTERNET स्पीड देख सकते हो उन में से कई WEBSITES ये रही. 

    source:pixabay

    1. SEARCH ON GOOGLE INTERNET SPEED CHECKER. 





    ANDROID के लिए BEST VPN APPS! 

    1. PROTONVPN.

    2. HOTSPOT SHIELD VPN.

    3. TUNNELBEAR. 

    4. WINDSCRIBE.

    5. KASPERSKY.

    6. SPEEDYFY.

    7. HIDE.ME.

    8. AVIRA PHANTOM VPN.

    IOS के लिए BEST VPN APPS! 

    1. BETTERNET.

    2. VPN BY SERFEASY.

    3. VPN IN TOUCH.

    4. VPN PROXY MASTER.

    5. VPN PROXY BY SEED4.ME.

    6. HEXA TECH.

    7. DAILY VPN.

    8. TACHYON VPN.

     मुझे उम्मीद है की आपको VPN के बारे में ये जानकारी पसंद आयी होगी और VPN के बारे मे सभी प्रकार की जानकारी आपको मिली होंगी,अगर फिर भी आपको कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट में जरूर पूछना में उसका जवाब जरूर दूंगा.  

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ