7 ANDROID के बारे मे INTRESTING लेकिन अनसुने FACTS.

ANDROID दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला OPEN SOURCE OPERATING SYSTEM है,और हमें पता ही है की ANDROID PHONE इस्तेमाल करने के लिए बाकि OS से किस प्रकार से अलग है और किस प्रकार से अच्छा है.

हम लोग हर रोज हमारा ANDROID फ़ोन इस्तेमाल तो करते है लेकिन उसके बारे में अभी तक कई सारे ऐसी बाते है जो आपको पता चलनी चाहिए लेकिन आप में से बहुत सारे लोगों को वो बाते मालूम नहीं होंगी,तो आज हम एंड्राइड के ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जानेंगे जो आप को पहले पता नहीं होंगी. 


जिस प्रकार से ANDROID के बारे में MYTHS है,उसी तरीके से आज हम एंड्राइड के फैक्ट्स के बारे में जानेंगे. 

    1. ANDROID MEANING 

    मुझे पता है की मेरी तरह आप ने भी शायद ही सोचा होग की ANDROID का मतलब क्या होता है.

    तो ANDROID का मतलब होता है,"HUMAN WITH ROBOTIC APPEARANCE" ROBOT के जैसा ही इंसान,ANDY RUBIN जो की एंड्राइड के FOUNDER है,उन्होंने ही इसके बारे में बताया है. 

    ANDY आगे कहते है की,ROBOTIC LANGUAGE में MALE ROBOT को ANDROID कहा जाता है और FEMAIL ROBOT को GYNOID ऐसा कहा जाता है. 

    2. AQUIRE BY GOOGLE 

    ANDY RUBIN, NICH SEARS, RICH MINER इन लोगों ने मिलकर 2004 में ANDROID की शुरुवात की,इन के इस काम से GOOGLE COMPANY इतनी IMPRESS की एंड्राइड के शुरुवात के सिर्फ एक साल बाद ही GOOGLE ने ANDROID को उस वक्त के $50M. में खरीद लिया था. 

    आज दुनिया भर में 75% SMARTPHONE इस्तेमाल करने वाले के पास हमें ANDROID का फ़ोन दीखता ही है. 

    3. FUNDED BY STEVE PERLMAN 

    आप में शायह ही किसी को पता होगा की,ANDROID की जब शुरुवात हुयी थी और थोड़ा लोकप्रिय जब हुआ था उस वक्त ANDROID बंद होने के कगार पर लेकिन STEVE PERLMAN जो की एक INVESTER है उन्होंने RISK लेकर ANDROID को बचा लिया. 

    STEVE ने ANDROID में तब INVEST किया जब सभी लोग ANDROID से दूर भाग रहे थे,लेकिन उन्होंने एंड्राइड को बचा लिया उनकी वजह से ही हम लोग आज के दिन इतने सस्ते PHONES इस्तेमाल कर पाते.

    आप ये भी कह सकते है की इनकी वजह से ही एंड्राइड अब तक काम कर रहा है.  


    4. ANDROID NOT MADE FOR PHONES

    आप में से कई लोगों को पता नहीं होगा की, एंड्राइड की शुरुवात एक OPERATING SYSTEM को बनाने  नहीं ,बल्कि एंड्राइड जब बना था उस वक्त एंड्राइड का मकसद था की एक DIGITAL CAMERA बना दिया जाये. 

    ये बिलकुल सही बात है की ANDROID की शुरुवात एक DIGITAL CAMERA बनाने के लिए हुआ था. 

    लेकिन एंड्राइड के FOUNDER ने SMARTPHONE के दुनिया का अंदाजा लेते हुए,एक अलग सा OPERATING SYSTEM बनाया और उन फ़ोन को लोगों ने बहुत पसंद किया उसी वजह से आज हमें ANDROID के फ़ोन देखने को मिलते है. 

    लेकिन FACTS ये है की,ANDROID की शुरुवात एक OPERATING SYSTEM के तौर पर नहीं तो एक कैमरा  के लिए हुआ था. 

    5. ANDROID OS LAUNCH  

    ANDROID किस शुरुवात 2004 में हुयी थी लेकिन अभी तब एंड्राइड के बारे में कोई भी DEVICE देखने को मिला नहीं है,लेकिन 5 नवंबर 2007 को ANDROID की तरफ से सबसे पहले हमें एक OS देखने को मिला जो की LINUX पर आधारित ये OPERATING SYSTEM था. 


    6. ANDROID BASED FIRST PHONE 

    2007 में ANDROID का पहला OPERATING SYSTEM LAUNCH हुआ,लेकिन ANDROID पर मौजूद सबसे पहले फ़ोन हमें HTC कंपनी के तरफ से देखने को मिला था. 

    साल 2008 के बिच में HTC COMPANY का HTC DREAM और T_MOBILE G1 ये दो फ़ोन हमें सबसे पहले ऐसे फ़ोन दुनिया को मिले,जो ANDROID OS पर सबसे पहले फ़ोन थे. 

    जिसमे दोनों भी PHONE FLIP TECHNOLOGY पर आधारित थे. 


    7. OPEN SOURCE OPERATING SYSTEM 

    दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाने वाला ANDROID OS ये दुनिया का एकमात्र ऐसा OPERATING SYSTEM है जो की OPEN SOURCE OS है. 

    OPEN SOURCE OPERATING SYSTEM मतलब जिस OS में आप अपनी तरह से कोई भी FEATURE ऐड कर सकते हो,अपने फ़ोन के RAM को SD CARD से बढ़ा सकते हो. 

    लेकिन दूसरे OPERATING SYSTEM ऐसे काम नहीं करते वो सिर्फ उन्होंने बनाये हुए फीचर्स को ही आप इस्तमाल कर सकते है,उन OS में हमें किसी भी प्रकार से और बदल करने को नहीं मिलता है. 

    लेकिन आप अपने तरीके से अपने फ़ोन को चला सकते है,वो फीचर्स सिर्फ हमें ANDROID फ़ोन में ही  जाता है. 


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ