लेकिन बहुत लोगों को पता नहीं होगा की ये PHOTOS और VIDEOS लोग किस प्रकार से इस्तेमाल करते है,और वो PHOTOS और VIDEOS कहा से मिल जायेंगे.
तो आज हम इसके बारे में जानेंगे की,वो 10 कोनसी वेबसाइट है जिन से आप भी अपने जरुरत के IMAGES और VIDEOS को आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है.
आगे में आपको उन वेबसाइट के बारे में बताऊंगा और उनके कुछ नियम के बारे में बताऊंगा जिनको जानने के बाद ही आप किसी भी IMAGES या VIDEOS को इस्तेमाल करिये.
लेकिन आप निचे दिए गए वेबसाइट के बारे में हमेशा अपडेट रहिये क्योंकि ये वेबसाइट कभी भी अपने वेबसाइट की LICENCE POLICY बदल सकती है.
1. VIDEVO
ये वेबसाइट बहुत लोग पसंद करते है,क्योंकी इस वेबसाइट पर हजारो VIDEO FOOTAGE ,IMAGES,MUSIC EFFECT और बहुत फ्री कंटेंट देखने को मिल जायेगा.इस वेबसाइट में आपको IMAGES नहीं मिलेंगे.
इस वेबसाइट पर हमें फ्री कंटेंट के साथ PREMIUM वाले कंटेंट भी मिलेंगे अगर आपको प्रीमियम अकाउंट लेना हो तो ले सकते हो.
लेकिन फ्री में और PREMIUM अकाउंट में सभी कंटेंट आपको COPYRIGHT फ्री मिलेंगे,और आप उन कंटेंट को अपने BLOG,VIDEO में बिना किसी क्रेडिट दिए इस्तेमाल कर सकते हो.
अगर आप इस वेबसाइट का प्रीमियम अकाउंट लेना चाहते हो तो जरूर लेना क्योंकि उसमे और नए नए फीचर्स और ज्यादा कंटेंट आपको देखने को मिलेगा.
PREMIUM ACCOUNT में आपको और अलग अलग कंटेंट मिलना जिसका उपयोग करके किसी भी टास्क को एक अच्छा प्रोजेक्ट बना सकते हो.
इस वेबसाइट के लाइसेंस को पढ के आप वेबसाइट के कंटेंट को किस प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हो ये जान सकते है.
2. VIDEEZY
इस वेबसाइट में आपको बहुत ज्यादा CUSTEMISE देखने को मिलेगा,और ये वेबसाइट इस्तेमाल करने के लिए भी बहुत ही ज्यादा आसान लगती है.
आप अपने जरुरत के किसी भी ROYALTY FREE IMAGES और VIDEOS को असानी से देख सकते हो या फिर आप डाउनलोड भी कर सकते हो.
इस वेबसाइट में आपको 4K RESULATION वाले VIDEO PHOOTAGE मिलेंगे जो आपके प्रोजेक्ट को PROFESSIONAL दिखने के लिए काफी है.
अगर आपको इस वेबसाइट का कंटेंट इस्तेमाल करना है तो,आप इनके लाइसेंस को एक बार जरूर पढ़िए गए.
3. PIXABAY
ये मेरी सबसे पसंदीके WEBSITES में से एक है,मैंने बहुत बार इस वेबसाइट CONTENT का फ्री में इस्तेमाल करता हु.
इस वेबसाइट पर भी आपको COPYRIGHT FREE IMAGES,VIDEO और MUSIC मिल जायेगा,और वो भी बहुत ही अच्छी QUALITY में,तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल जरूर करना.
ये वेबसाइट इस्तेमाल करने के लिए बहुत ज्यादा आसान है,और आप इस वेबसाइट के किसी भी कंटेंट को PERSONAL या फिर COMMERCIAL इस्तेमाल के लिए कर सकते है.
ये वेबसाइट जो CREATER है या कोई भी ब्लॉगर है तो उनके लिए सबसे अच्छी स्टॉक फोटो,म्यूजिक और वीडियो वेबसाइट है,इस वेबसाइट के लाइसेंस पेज में हमें सभी प्रकार की जानकारी दे दी है,जिसमे आपको बताया है आप इस वेबसाइट के कंटेंट का किसी भी प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हो.
और इसमें आपको ये भी बताया गया है की,आप इस वेबसाइट के कंटेंट का किस प्रकार से इस्तमाल नहीं कर सकते है.
5. COVERR
ये वेबसाइट के बारे में बहुत लोगों को पता नहीं है लेकिन जिस प्रकार से बाकि के वेबसाइट सर्विस देते है उसी प्रकार से ये वेबसाइट इस्तेमाल करके भी आप अच्छा कंटेंट अपने प्रोजेक्ट के लिए अच्छे कंटेंट इस वेबसाइट से ले सकते है.
आप इस वेबसाइट की मदद से HIGH QUALITY और HIGH RESULATION वाले फोटो डाउनलोड करके अपने प्रोजेक्ट में इस्तमाल कर सकते है,उसी प्रकार से आप को यहाँ पर हाई क्वालिटी के बैकग्राउंड फोटो भी आपको मिल सकते है.
इस वेबसाइट का कंटेंट अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करने से पहले आप इनके लाइसेंस के बारे में जरूर जानकारी रखिये.
6. UNFLASH
ये भी बहुत अच्छी वेबसाइट है,जिसकी मदद कॉपीराइट फ्री कंटेंट को इस्तेमाल कर सकते है,और आपको किसी भी प्रकार का खर्च करना नहीं पड़ेगा.
ये वेबसाइट भी बहुत ज्यादा लोगों की पसंदी की है,क्योंकि ये वेबसाइट अच्छे कंटेंट और वो भी फ्री में लोगों के सामने लेके आता है.
इस वेबसाइट के कंटेंट को आप किस प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हो या किस प्रकार से इस्तेमाल नहीं कर सकते हो,इन सभी प्रकार की जानकारी इसके लाइसेंस पेज पे दिया हुआ है.
7. SPLITSHIR
ये वेबसाइट इस्तमाल करने के लिए बहुत ज्यादा आसान है,और इसमें आप किसी भी कंटेंट को सर्च नहीं कर सकते बल्कि आप अपने जरुरत के CATAGORY में जो कंटेंट आपको मिल जायेंगे उनका इस्तेमाल आप आसानी से किसी भी प्रोजेक्ट के लिए कर सकते हो उसके लिए किसी भी क्रेडिट की या किसी ही ATTRIBUTION की जरुरत नहीं है.
इस वेबसाइट में आपको ऐसा बताया गया है की,FREE STOCK IMAGE वेबसाइट किसे बोला जाता है,जिस वेबसाइट को क्रेडिट देने की जरुरत नहीं न किसी भी प्रकार का ATTRIBUTION देने की जरुरत जिस वेबसाइट को नहीं होती है,उन वेबसाइट को सही में FREE STOCK IMAGE वेबसाइट कहा जाता है.
8. FREENATURESTOCK
इसके नाम से आपको पता चल गया होगा,की ये वेबसाइट किस प्रकार के स्टॉक फोटोज के लिए बनायीं गयी है.
अगर आपको किसी भी प्रकार के अपने परिसर अपने NATURE के फ्री HIGH QUALITY और HIGH RESULATION वाले स्टॉक फोटोज और वीडियो चाहिए तो आप इस वेबसाइट का जरूर इस्तेमाल करना.
इस वेबसाइट के जो कंटेंट है,वह CREATIVE COMMON ZERO लाइसेंस पर मौजूद है,मतलब आप किसी भी फोटो या वीडियो को बिना किसी क्रेडिट के और बिना किसी परमिशन के इस्तेमाल कर सकते है.
9. RESHOT
ये वेबसाइट भी बहुत अच्छी है,जिसका उपयोग करके आप अपने जरुरत के किसी भी स्टॉक फोटो या वीडिओ को आसानी से डाउनलोड करके कही पर भी इस्तमाल कर सकते है.
इस वेबसाइट पर आपको कॉपीराइट फ्री IMAGE और VIDEOS के साथ कई सारे फ्री म्यूजिक और साउंड इफ़ेक्ट आपको इस वेबसाइट पर देखने को मिलेंगे. इस वेबसाइट के लाइसेंस में ऐसा बताया गया है,की आप इस वेबसाइट पर मौजूद किसी भी कंटेंट को आसानी से अपने प्रोजेक्ट के लिए या पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
10. MIXKIT
ये वेबसाइट भी RESHOT की तरह ही है,इसआपको स्टॉक कॉपीराइट फ्री PHOTO,VIDEOS और म्यूजिक इफ़ेक्ट भी मिल जायेंगे,अगर आपको इस वेबसाइट का कंटेंट पसंद आता है,तो आप इसका प्रीमियम VERSION भी ले सकते है,लेकिन जो आपको कंटेंट फ्री मिल रहा है वो कॉपीराइट फ्री होता है.
अगर आपके प्रोजेक्ट के लिए HIGH QUALITY वाले कंटेंट चाहिए तो आपको इस वेबसाइट का प्रीमियम SUBSCRIPTION लेना होगा,लेकिन वही कंटेंट अगर आप को LOW QUALITY में डाउनलोड करना चाहते है तो आप फ्री में कर सकते है.
अगर आपके प्रोजेक्ट के लिए HIGH QUALITY वाले कंटेंट चाहिए तो आपको इस वेबसाइट का प्रीमियम SUBSCRIPTION लेना होगा,लेकिन वही कंटेंट अगर आप को LOW QUALITY में डाउनलोड करना चाहते है तो आप फ्री में कर सकते है.
उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी,मुझे कमेंट करके बताना अगली पोस्ट आप की विषय पर देखना चाहोगे.
0 टिप्पणियाँ