2020 मे ONLINE PHOTO बेचके कैसे कमाई करे ! PICXY WEBSITE REVIEW !

दोस्तों, आज के दिन लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है, और आधे से ज्यादा फोन में एक कैमरे की जगह पर 2-3 और कई फोन के कैमरा तो चार-पांच होते हैं. ये आप सभी को पता होगा. 

अगर फोन में कैमरा है तो हर कोई अपनी यादें अपने फोन के कैमरा से क्लिक करके फोन में सेव करके रखता है. 

 कोई भी दिन हो या कोई भी त्यौहार,फंक्शन हो अपने फोन से उन यादों को हम अपने फोन में सेव करके रखने की कोशिश करते हैं. 

लेकिन आपको पता है कि आप अपने फोन से या कैमरा से क्लिक किए हुए फोटो ONLINE बेचके थोड़ा बहुत INCOME कर सकते हैं. 

 वह कैसे करते हैं यह मैं आगे आपको बताने वाला हूँ, इसलिए BLOG को पूरा पढ़िए क्योंकि कोई भी गलती आपसे ना हो. 

इसी टॉपिक्स पर अपने पहले ही बहुत VIDEOS और BLOG ARTICLES पढ़े होंगे. 

जो कि आपको ऑनलाइन फोटो SELL करके कमाने का मौका देती है लेकिन आगे मैं इंटरनेशनल ऐप्स कि नहीं तो इंडिया के लिए सबसे अच्छा WEBSITE कौन सी है वह मैं आपको बताऊंगा.

तो चलिए शुरू करते हैं.

    PICXY क्या है

    PICXY एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप इंडिया में फोटो SELL करके कमाई कर सकते हो. 

    जिन को भी अपने फोन से या कैमरा से फोटो क्लिक कारण अच्छा लगता है,और किसी भी चीज का आप अच्छा फोटो क्लिक कर सकते हो तो आप इस WEBSITE से अच्छी खासी नहीं लेकिन थोड़ी बहुत तो EARNING कर सकते हो. 

    PICXY पे JOIN कैसे हो

    Image Source-Google | Image by-PICXY


     जैसे आप गूगल पर PICXY SEARCH करोगे तो अपने पहले लिंक पर क्लिक करके ही ऊपर दिखाई गई स्क्रीन ओपन हो जाएगी. 

    आपके सामने जो फ़ोटोज़ दिखेंगे उन फ़ोटोज़ के रिलेटेड TOPICS आज कल TRENDING मे होता है. 

     आगे बढ़ने से पहले आपको इस वेबसाइट पर SIGNUP होना होगा जो कि बहुत आसान है.

     

    SIGNUP कैसे करे 

    आपके DASHBOARD के ऊपर के SIDE दिए गए SIGNUP बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपके सामने साइन अप कैसे करना है चाहते हो ऐसा पूछा जाएगा. 

    आप यहां पर फोटोस को SELL करना चाहते हो या फिर आप यहाँ से फोटो को PURCHASE करना हो तो भी आप कर सकते हो. 


    Image Source-Google | Image by-STOCKUNLIMITED

    लेकिन मैं आपको कैसे सेल करते हैं यह बताऊंगा. 

    I AM APHOTOGRAPHER इस ऑप्शन पे क्लिक करके आपको SIGNUP करने को कहां जाएगा. 

     SIGNUP करते ही आपको मेल के लिए आएगा उस MAIL ACCOUNT पर जाकर आपको ACTIVATE/VERIFY पर क्लिक करना है और इसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा. 

    LOGIN होते ही आपके सामने उस वेबसाइट का DASHBOARD दिखाई  देगा. जो की नीचे दिए गए IMAGE के जैसा होगा. 

    आगे की बात करने से पहले आपको इनके GUIDELINE जरूर पढ़नी चाहिए.

     इनके GUIDELINE मे सबसे बड़े पॉइंट्स आपको बताता हूँ. 

    1. PHOTO आप का खुद का होना चहीये,ऐसा नहीं है की अपने INTERNET से कोई भी PHOTO ले ली और उसमे थोड़े बदलाव करके अपने PHOTO को UPLOAD कर दिया. 

    लेकिन इस WEBSITE का CROWLER आपके IMAGE को DETECT करके ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचाना चाहता है,

    इस लिए अगर आप WEBSITE का इस्तमाल करना चाहते हो तो आपके IMAGES UNIQUE होने चाहिए. 

    2. ये पॉइंट भी बहुत ही जरूरी है, की आप जो भी फोटो आप SELL करने वाले हो, उस फोटो पर किसी भी प्रकार का WATERMARK नहीं होना चाहिए.   

    अगर ऐसा होता है तो ऐसे में आपका फोटो रिजेक्ट हो सकता है या फिर उस पर आपको रिटर्न नहीं मिल सकता.

    3. आप जो भी इमेज इस वेबसाइट पर अपलोड करने वाले हो उस इमेज की साइज FIX होनी चाहिए.    

    इनके GUIDELINE के अनुसार आपके फोटो की साइज 100 BY 500 PIXEL ऐसी होनी चाहिए.

    4. किसी भी BLACK AND WHITE फोटो को आप इस वेबसाइट पर अपलोड नहीं कर सकते.    और अगर आपने ऐसे फोटो को अपलोड कर भी दिया तो ऐसे फोटो भी रिजेक्ट हो सकते है.

    ये 4 पॉइंट ऐसे थे जो इस WEBSITE की सबसे बड़ी GUIDELINES थे.


    PHOTO UPLAOD कैसे करे

    PICXY WEBSITE का DASHBOARD पे ही आपको फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. 
      
    Image Source-Google | Image by-FREEPIK


    उस पर क्लिक करते ही आपके फोन की GALLERY OPEN होगी आप जिस फोटो को अपलोड करना चाहते हो उस फोटो को सिलेक्ट करके आगे CONTINUE का ऑप्शन आएगा वहां पर आपको फोटो को TITLE, TAGS और DISCRIPTION आपको देना पड़ेगा.

    इसके अलावा वहीं पर आपके सामने SEARCH MODEL RELEASE ऐसा ऑप्शन आएगा जिसको आप भरना है तो जरूर भर दे इसका आगे आपको फायदा जरूर मिलेगा.

    उस के ही नीचे आपको LOCATION ऑप्शन मिलेगा वहां पर आपको अपनी LOCATION नहीं तो जो फोटो आप अपलोड कर रहे हो वो फोटो किस लोकेशन पर शूट किया हुआ हैं, उस सिटी का नाम दे सकते हो.     

    या फिर आपके सिटी का भी नाम दे सकते हो ऐसा कोई जरूरी नहीं है.

    यह सब बातें होने के बाद आपको उस फोटो को REVIEW के लिए भेजना होगा.      

    इसलिए SIMPLY "SEND TO REVIEW" इस ऑप्शन पर क्लिक करें तभी आपका फोटो इस वेबसाइट के DEVELOPERS तक पहुंचेगा.

    आपका फोटो REVIEVE के लिए भेजने के बाद उस फोटो पर REVIEVE और PROCESS होने के लिए लगभग 3 दिन लगेंगे.      

    उसके बाद आपको समझेगा कि आपकी इमेज APPROVE हुई है या नहीं.

    दो-तीन दिन में आपके DASHBOARD पर NOTIFICATION आएगा कि आपने अपलोड किए हुए फोटो में से कौन सा फोटो अप्रूव हुआ है और कौन सा रिजेक्ट हुआ है.

    और नोटिफिकेशन के साथ यह भी बताया जाता है, कि आपका जो फोटो रिजेक्ट किया गया है उस फोटो को क्यों रिजेक्ट किया गया है. 

    इसी वजह से आगे आपको उस बात का ध्यान रखें इसलिए आपको सावधान करने की कोशिश करते हैं.

    जो भी आपका फोटो इस WEBSITE ने रिजेक्ट किया हो वह फोटो उनके वेबसाइट से 20 दिन के अंदर डिलीट हो जाएगा.

    ज्यादा फोटो कैसे बेचे

    यह वेबसाइट का ALGORITHM आपके फोटो को ज्यादा प्रमोट करें इसलिए एक बात याद रखना कि कौन सा भी फोटो अपलोड करते हुए इस इमेज को RENAME जरूर करना जिस प्रकार का भी आपका फोटो हो.

    eg. अगर आप किसी घर का फोटो अपलोड करना चाहते हो तो उस फोटो को RENAME करके HOME, HOUSE जैसे नाम से रिनेम करें.

     इस TIP का इस्तमाल करके आप इस WEBSITE पे अच्छी REACH बना सकते हो. 

    PROFIT

    ये सबसे बाद POINT है क्योंकि इस वजह से आप इस WEBSITE पर काम करना पसंद करोगे.

    Image Source-Google | Image by-ALAMY

    आपको मे बात दु की जो भी आप PHOTO इस WEBSITE पर UPLOAD करते हो,उन सभी PHOTOS के कीमत के अनुसार ही आपको पेमेंट मिलेगा. 

    आप जिस फोटो को UPLOAD करोगे तो उस फोटो की कीमत चुनना इस WEBSITE के DEVELOPER के हाथों होता है. 

    अगर आपके PHOTO की कीमत ज्यादा बनाई गई तो आपको उसके हिसाब से ही पैसे मिलेंगे. 

    अब मे आपको, अपना बँक ACCOUNT इसमे कैसे ADD करना है,ये बतात हूँ.

    इस वेबसाईट के DASHBOARD पे आपको EARNING का OPTION दिखाई देगा. 

    इस OPTION आपको आपके PHOTOS के संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगी. 

    आपका PROFIT

    जैसे मैंने आपको ऊपर कहा की आपके PHOTO की कीमत इस WEBSITE के DEVELOPERS के द्वारा ते की जाती है. 

    लेकिन इनके द्वारा ते कीये हुए कीमत मे से पहली बार से ही आपका PROFIT 20% तक का हो सकता है. 

    आप ये मत सोचिए की 20% काम होता है तो मे आपको बात दु की अगर आपने अच्छे और ज्यादा PHOTOS अनलाइन SELL कर दिए तो आपके PROFIT का MARGINE 20% से 40% भी जा सकता है,अब आप क्या कहोगे सिर्फ अच्छे PHOTOS बेचके थोड़े बहुत पैसे आपको मिलते है तो आपको ही अच्छा लगेगा ना. 

    आपके PROFIT MARGINE के बारे मे आप को ज्यादा जानना है तो आप उसी स्क्रीन पे पे ऊपर के साइड मे "LEARN MORE" के ऑप्शन को देख सकते हो. 

    अपना PAYMENT कैसे ले 

    अगर आप आपका PAYMENT लेना चाहते हो तो उसके लिए 2 रास्ते है,पहला तो आपके बँक की DETAILS और दुसरा है PAYPAL इन दो रास्तों से अपना प्रॉफ़िट आप ले सकते हो. 

    Image Source-Google | Image by-DREAMSTIME

    ACCOUNTS ADD करने के लिए,आपको PAYMENT ऑप्शन पे जाके आपके हिसाब से आप 1 रास्ता चुन सकते हो. 

    BANK ACCOUNT ADD करने के लिए आपको बहुत सारी DETAILS भरणी पड़ेगी जैस की BANK NAME,IFSC  CODE और आपका नाम इन DETAILS को आपको भरना पड़ेगा. 


    और PAYPAL का OPTION चुनते हो तो आपको बहुत आसानी होगी क्योंकि आपके PAYPAL की लिंक सिर्फ आप वह पर दे. उसके बाद आपका PAYMENT वही पर हो जाएगा. 

    इन डॉ तरीकों से आप आपकी EARNING ले सकते हो. 

    इन सभी बातों का खयाल रखते हुए आप आपके फोन से खिचे हुए PHOTOS को ONLINE बेचके दहोडे बहुत पैसे काम सकते हो. 

    तो आपको ये EARNING का रास्ता कैसा लगा जरूर बताए,और क्या आप इस वेबसाईट को पहले से ही जानते थे. 

    ऐसे ही जानकारी से भरे ARTICLES हर रोज पढ़ने केलिए मेरे BLOG को SUBSCRIBE करना ना भूलिए गा.

    धन्यवाद! 



    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ