2021 मे इन apps का इस्तमाल करके किसी भी song को आसानी से फोन मे डाउनलोड करे !

 दोस्तों,आजकल दुनियाभर मे इंटरनेट का इस्तमाल बहुत ज्यादा बढ़ चुका है, और ऐसे मे अपना इंडिया भी किसी भी देश से पीछे नहीं है. 

अगर आंकड़ों की बात की जाए तो अपने देश मे 2016 मे JIO आने के बाद तो INTERNET इस्तमाल करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है और 2018 के रिपोर्ट के अनुसार दुनिया मे सबसे सस्ता INTERNET इंडिया मे है,जिसकी कीमत 1GB के लिए मात्र $0.26 (18.5रु.)।  

इसकी तुलना मे बाकी देशों की बात की जाए तो 1GB के INTERNET की कीमत लगभग $8.53 (615रु.) इतनी ज्यादा है. 

Image Source-Google | Image by-PNGTREE

ऐसे मे इंडिया मे INTERNET इस्तमाल करने वालों की संख्या JIO NETWORK की वजह से बढ़ गई. 

इसके बाद लोग अपने जरूरत का कुछ भी इंटरनेट पर आसानी से और कभी भी देख सकते है.

ये तो हो गई आज के इंटरनेट की बाते,लेकिन 2016 से पहले इंडिया की INTERNET दुनिया कुछ और ही थी,जहा पर अगर आपको कुछ देखना हो तो भी आपको किसी के WI-FI का इस्तमाल या फिर अपने फोन मे बहुत ज्यादा INTERNET BALANCE करना पड़ता था. 

उस व्यक्त जब हमे किसी भी गाने को सुनना रहता तो हम को किसी के INTERNET का इस्तमाल करते हुए अपने जरूरत के गानों को एक बार मे ही अपने फोन मे डाउनलोड करके रखना पड़ता था. 

आज ऐसे गाने सुनने वालों की संख्या काम तो हो गई है लेकिन पूरी खतम नहीं हुई है. आज के दिन भी ऐसे कै सारे लोग है जिनको गाने सुनना बहुत अच्छा लगता है. 

एक FACT की बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार,जो लोग गाने सुनते हुए उन गानों को महसूस करते है, उनकी दिमाग NORMAL लोगों के मुकाबले बहुत ज्यादा तेज चलता है. 

इसके अलावा वैद्यनिकों ने ये भी दावा किया है, की MUSIC मे इतनी ताकत होती है की वो किसी पागल इंसान को भी एक NORMAL इंसान बना दे. 

इस लिए गाने सुनना बहुत जरूरी है,इस लिए आगे मे ऐसे ही कुछ APPS के बारे मे बात ऊँग जिनका उपयोग करके अपने पसंदीके गोनो को आसानी से डाउनलोड करके कभी भी सुन सकते हो. 

INTERNET पर आप के जरूरत की और काम की WEBSITES होंगी जो की ऐसे ही सुविधा देते है.

मे ऐसे APPS के बारे मे बात ऊँग जिनके द्वारा डाउनलोड कीये हुए गानों को आप अपने फोन मे या अपने MEMORY CARD मे पा सकते हो,ऐसी सुविधा बहुत कम APPS ही देती है,उन्मे से भी लगभग सभी APPS के लिए हमे पैसे देना पड़ता है. 

लेकिन जो ये APPS बातऊँग जो बिल्कुल FREE है और आज के दिन मे भी इन APPS को दुनियाभर के लोग इस्तमाल कर रहे है.  

क्या आप उन APPS को जानने के लिए तयार है? तो शुरू करते है. 

    1.NEWPIPE

    ये APP इस्तमाल करने के लिए बहुत ज्यादा आसान है,और OFFICIALLY YOUTUBE के द्वारा ही ये बताया गया है की ये APP YOUTUBE का CLIENT है और ये APP बिल्कुल FREE है. 



    ये APP कुछ महीने पहले ही मार्केट मे आयी है और आते ही इसके फीचर्स और इस APP के इस्तमाल करने के लिए आसान इन बातों की वजह से ये APP कुछ ही महीनों मे अपने COMPITETER APP को टक्कर दे रही है.

     YOUTUBE मे आपको जीतने भी गाने देखने को मिलते है,चाहे वो ENGLISH हो या HINDI उन सभी गानों को आप इस APP का इस्तमाल करते हुए आसानी से अपने फोन मे डाउनलोड कर सकते हो. 

    अगर आपको गाने सुनना अच्छा लगता है तो आप इस एप का इस्तमाल जरूर करना. 

    ये APP आपको PLAYSTORE पर नहीं मिलेगी क्योंकि ये APP अभी लॉन्च हुई है. 

    लेकिन आप इस APP को GOOGLE मे जाके देखेंगे तो आपको ये APP जरुर मिलेगी और आप उस APP को वही से आसानी से DOWNLOAD कर सकते हो. 

    IS APP की खास बात की जाए तो आपको ये APP MP3 SONG के और MP4 SONG के अलग अलग प्रकार मे SONGS DOWNLOAD करने का मौका ये APP देती है. 

    2.Y-MUSIC

    मेरे बतने से पहले शायद आप मे से बहुत लोगों को भी इस APP के बारे मे पता नहीं था. 

    लेकिन ये APP बहुत FAMOUS है आज के दिन भी इस APP के दुनियाभार मे बहुत सरे USERS है. 



    ये APP भी आपको PLAYSTORE पे नही मिलेगी लेकिन इस APP को भी आप असनी से GOOGLE से DOWNLOAD करके इस APP का पूरा मज़ा उठा सकते है. 

    ये APP मुजे पहले APP से भी अच्छी लगी क्योंकि इस APP मे उस APP के मुकाबले बहुत ज्यादा FEATURES है. 

    ये APP आपको AUDIO SONG के अलग अलग स्वरूप के साथ YOUTUBE के SONG को VIDEO के स्वरूप मे भी डाउनलोड करने का मौका देती है. 

    अगर आपको SONG डाउनलोड करना है, तो इस APP का इस्तमाल जरूर करना. 

    3.TUBEMATE

    ये APP आप मे से बहुत लोगों को पता होगा, इस APP के दुनिया मे सबसे ज्यादा USERS इंडिया मे ही है. 

    इस APP का आपने भी कभी ना कभी इस्तमाल जरूर किया होगा. 

    Image Source-Google | Image by-ANDROIDFREEWARE

    ये APP आपको सबसे ज्यादा FEATURES दे देती है,मतलब इस APP मे आप बहुत सारे जगह के कॉन्से भी विडिओ को आसानी से अपने फोन मे डाउनलोड कर सकते हो. 

    इस APP मे मुजे सबसे बढ़िया चीज ये लागि की इस APP मे आप किसी भी SONG को या VIDEO को DOWNLOAD करने के साथ,जीतने भी SOCIAL MEDIA APPS ही उनके भी विडिओ को आप इस APP के मदद से आसानी से अपने फोन मे DOWNLOAD कर सकते है. 

    ये APP अपको PLAYSTORE पे भी मिल जाएगी,इसके साथ आप इस APP को GOOGLE से भी डाउनलोड कर सकते हो. 

    तो ये थी कुछ APPS जिनकी मदद से आप किसी भी SONG को DIRECTLY अपने फोन मे डाउनलोड करके ले सकते हो. 

    इन APPS के अलावा आपको इनके जैसे ही कई सारे APPS आपको देखने को मिलेंगे. 

    उन्मे से कई APPS के बारे मे बताता हूँ. 
     
    VIDMATE,FILDO,SONGILY इनके जैसे APP को भी आप इस्तमाल कर सकते हो और अपने फोन मे आसानी से किसी भी SONGS को DOWNLOAD कर सकते हो. 

    और अगर आपको किसी भी SOCIAL MEDIA के VIDEOS या STATUS VIDEO को DOWNLOAD करने के लिए आप VIDMATE या फिर TUBEMATE का इस्तमाल कर सकते हो. 

    ऐसे ही KNOWLEDGABLE जानकारी को जानने के लिए BLOG को SUBSCRIBE करना मत भूलिए गया. 

    धन्यवाद!

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ