antutu क्या है ? antutu किस लिये जरुरी है ? ऐसी antutu के संबंधित सब जाणकारी यहा पर मिलेगी!

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है मेरे इस लेख मे!
   
आज मे आपको antutu इस सॉफ्टवेअर के बरे मे सब कुच बाता उंगा.

तो चलीए शुरू करते हैं.

अपने बहोत बार सूना रहेगा की ,इस फोन का antutu स्कोअर इतना है? तो येही फोन अच्छा है.

और यह तक की अपने अपने फ्रेंड के फोन से अपने फोन को कंपर किया होगा ,उसमे आप ये जरूर देखते होंगे कि मेरे फोन का और मेरे फ्रेंड के फोन मै से सबसे बढ़िया antutu स्कोर किनसे फोन का है.

तो मे आज antutu इस सॉफ्टवेअर के बरे में आपको सब कुछ जाणकारी दे दुंगा.


1.antutu का मलिक कोन है?

 antutu को चीनके एक प्रायव्हेट कंपनी ने बनाया है, जिसका नाम चिताह मोबाईल है.

Antutu की शुरुवात लेई जून इस आदमी ने 
की थी,जो एक चीनीस इंटरप्रेनिअर है.

 इन्होंने ही झिओमी इस कंपनी की शुरुवात की थी.

Antutu ये एक बहुत अच्छा जरिया समझ लिया जाता है.

 इसके जरिये समझ सकते है की,अपना स्मार्टफोन कितना शानदार परफॉर्मन्स कर सकता है. 

इस antutu मे आपको आपना स्मार्टफोन किस मे अच्छा हैं जैसे गेमिंग ,परफॉर्मन्स इस सब की जाणकारी देता है . 

जिसमे आपके मोबाईल की,सिपियू,जीपियु आणि बहुत कुछ जाणकारी देता है.

और एक खास बात antutu के स्कोर से आप पता लगा सकते है कि अपने फोन का मल्टीमीडिया रनिंग परफॉर्मेंस कितना अच्छा है.

2.क्या antutu सच में जरुरी हैं?

Antutu का इस्तमाल, ये जरुरी नहीं की सब लोग इसका इस्तमाल करे ,

पर ये है की जिस को अपने फोन के बारें सब कुछ जाणकारी चाहिए ओह लोग इस्का इस्तमाल जरूर करे.

3.अपने स्मार्टफोन का antutu स्कोअर कैसे देखे?

ये एक बहुत असान तरिका है,आपको बस ये करणा है,की आपके मोबाईल मे antutu अॅप इंस्टॉल करना है.

Antutu ये आप अब आपको प्ले स्टोअर पर नाही मिलेगा. कयोंकी इस को प्ले स्टोअर से निकाला गया है .

क्योंकि इसमे कुछ जाणकारी संदेह इस्सुईज थे .

पर फिर भी आप को चेक करना हैं तो आप गूगल से इंस्टॉल कर सकते हैं.

इसके लिये आपको गूगल मे antutu अँप डाऊनलोड एैसा लिखना होगा.

उसके बाद आपको antutu के ऑफिसियल 
साइट पर जाकर वहा से इंस्टॉल कर सकते हैं.

उसके लिये  आप येहा पर क्ली् क कर सकते है.

जो आपको उस पेज पर लेके जायेगा जो antutu के ऑफिसियाल साइट पर जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं.

वहा से इंस्टॉल करके आप को परमिशन देनी होगी.

फिर उसके बाद आपको ओह् अँप ओपन करकेही आपको अपने स्मार्टफोन का रजिस्टर नंबर आपके स्क्रीन के ऊपर आयेगा.

उसके ही नीचे आपको अपने स्मार्टफोन की सब इन्फॉर्मेशन मीलेगी.

4. 2020 मे antutu का सबसे ज्यादा स्कोअर किस स्मार्टफोन का था?

तो मे आपको बता दू,की antutu ने फेब्रुवारी 2020 मे अपने हाई स्कोअर  वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जाहीर की थी.
ये antutu के द्वारा पोस्ट की गयी थी .इस लिस्ट मे आप साफ साफ देख सकते हैं की, फरवरी महीने के पहले जो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए है उसमे से सबसे ज्यादा antutu स्कोर किसने दिखाया है.

इसमें आप पहले असुस  आर्वोगी फोन 2 को देख सकते है.

ये आपको दुनिया का सबसे पहला 120Hz डिस्प्ले वाला एक एमोलेड डिस्प्ले मिलता है.

इसके स्टोरेज की बात की जाए तो यह 12 जीबी +512जीबी इसके साथ बहुत अच्छा यूजिंग क्षमता मिलती है.

ये खास कर गेमिंग के लिए बनाया गया एक पावरफुल स्मार्टफोन समझा जा सकता है.

पर आप इसको रेगुलर यूज करने के लिए भी ले सकते है.
और इसमें बताने वाली खास बात ये है कि गेमिंग को और अधिक अच्छा तरीके से खेलने के लिए आपको साइट में एयर ट्रिगर भी मिलते है.

   इसका उपयोग आप आसानी से गेम खेलने के लिए कर सकते है.

इसके साथ में दुनिया का ये पहला फोन है  जो स्नैपड्रेगन 855+ के साथ आता है जो आपको आयफोन 10 के प्रोसेसर जितना पावरफुल मिल सकता है।

फोन को और अच्छा बनाने के लिए इसमें गेम कूलिंग सिस्टम 2 का यूज किया गया है।जो आपके फोन को ज्यादा गरम होने नहीं देगा।

6000 इतनी बैटरी लाइफ फास्ट चार्जिंग के साथ. जो आपको पूरा 1.5 दिन तक बैटरी लाइफ दे सकता है.

इसके कैमरे की बात की जाए तो आपको 48 एंपी का मेन कैमर और 24एनपी की सेल्फी मिलेगी.

ये स्मार्टफोन कि लिस्ट फ्लैगशिप फोन्स की है,जिनकी कीमत 30000 के आए होती है.

5.antutu ये अब प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा,पर प्ले स्टोर से antutu क्यों निकाला गया?

बहुत सारे रिपोर्ट के अनुसार antutu ये ऐप मेंबहुत सारे लोगों की पर्सनल जानकारी ले ली थी .
और तो इस ऐप मै बहुत सारे प्राइवेसी पॉलिसी लेने वाले इश्यूज थे.

जब इस तरह के इश्यूज गूगल को समझे तब गूगल ने antutu को वार्निंग दी . उस समय तो उन्होंने वो ठीक कर दी पर कुछ दिन बाद फिर उसमे इश्यूज मिले.

गू गल के पॉलिसी के अनुसार एक बार से ज्यादा बार किसको वार्निंग नहीं देता .

और तो एक बात वो एक बहुत बड़ी कंपनी थी इस वजह से उन्होंने वार्निंग दी थी उसको antutu ने इग्नोर किया.

ऐसी बड़ी कंपनी के खिलाफ गूगल बहुत जल्दी एक्शन लेता है.

ऐसा सब होता है antutu मै पर दोस्तो मै आपको ये बता दू की antutu के स्कोर पर किसी भी फोन का परफॉर्मेंस डिपेंड नहीं होता .

Antutu का स्कोर तो एक मार्केटिंग के लिए उसे किया का तरह है.

पर फोन का पूरा परफॉर्मेंस यूज फोन के प्रोसेसर , रैम रोम ,सिपियू ,गीपियू इनके जैसे बहुत सारे फैक्टर्स पर डिपेंड होता है.

{ये मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट है ,तो आप जज मत करो कि अच्छा नहीं बनाया,आगे आगे मै ये जरूर इंप्रूव करूंगा ये वादा}








 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ