CYBERPUNK 2077 विडिओ गेम कैसे fail हुई? FAILURE STORY OF CYBERPUNK 2077!

हमें तो पता ही है की दुनिया कितनी तेजी से बदल रही है और दुनिया की सबसे INNOVETIVE और सबसे जल्दी SUCESS पाने वाली INDUSTRY है GAMING INDUSTRY. 

GAMING INDUSTRIES पिछले 5 साल पहले देखने को भी नहीं थी,लेकिन आज के दिन GAMING की दुनिया इतनी ज्यादा बड़ी हो गयी है की,हमें बहुत और अलग अलग प्रकार के गेम्स दुनियाभर में देखने मिलते है,लेकिन बहुत बड़े बड़े QUALITY के गेम्स आज के दिन हम लोग मोबाइल पर भी खेल सकते है. 
Image Source-Google | Image by-flickr

इस बात से आप समाज सकते है की,भविष्य के गेम्स कैसे होंगे और वो किस प्रकार से हम खेल सकते है. 

CYBERPUNK 2077 गेम ने बहुत लोगों को अपना फैन बनाया हुआ था और ये गेम दुनिया की अब तक की सबसे अच्छी और दुनिया का भविष्य दिखाने वाली गेम माना गया है,और ये सच भी है. 

आप लोगों को तो पता ही है की,CYBERPUNK 2077 गेम क्या है? लेकिन आगे मे आपको इस गेम की AILURE STORY के बारे मे बताने वाला हु,जिसमे आपको जानने को मिलेगा की,दुनिया की सबसे अच्छी माने जाने वाली गेम्स और इतने सारे लोगों जो इस गेम के लॉन्च का इंतजार कर रहे थे.लेकिन इस गेम ने लोगों को कैसे निराश किया? और एक FAILURE गेम कह के सामने आया?

POLAND देश की एक गेम बनाने वाली CB PROJECT RED  कंपनी ने 2015 मे एक गेम लॉन्च की गई जिसका नाम था,The Witcher 3: Wild Hunt ये गेम उस व्यक्त की सबसे अच्छी गेम मानी गई थी और ये गेम लोगों को इतनी पसंद आई थी की इस गेम ने एक नया रिकार्ड बनाया था.

इस गेम ने CB PROJECT RED कंपनी को एक अलग मुकन पर पहुँचा दिया था,लेकिन SAPTEMBER 2020 मे इस कंपनी ने CYBERPUNK 2077 गेम को ANNOUNCE किया और इस गेम से लोगों की उम्मीदए और बढ़ गई थी. 

लेकिन जब CYBERPUNK 2077 गेम का GAMEPLAY लोगों के सामने आया तब तो लोगों मे बहुत ज्यादा चर्चा होने लागी,और लोग ऐसा सोच रहे थे की दुनिया के बहुत रिकार्ड ये गेम तोड़ ही देगी. 

 लेकिन ऐसे बहुत सरे कारन बने जिसकी वजह से CYBERPUNK 2077 लोगों को पसंद नहीं आया,तो आगे में आपको ऐसे ही कुछ बातों के बारे में  हूँ जिनका CYBERPUNK 2077 गेम को एक FAILURE गेम बना दिया था. 

1. The BUGS

ये गेम लॉन्च होने से पहले पूरी दुनिया ये मानती थी,की सबसे अच्छी गेम होगी,लेकिन जब ये गेम लोगों के सामने आयी तब बहुत सरे लोगों को इस गेम ने निराश किया उसका एक बहुत बड़ा कारन था की,गेम में BUGS और बहुत सरे GLICHES लोगों को देखने को मिले थे. इस गेम को पूरी तरीके से तैयार किये बिना ही मैदान में उतरा गया था.


अगर ये छोटी मोती गेम होती तो ठीक है लेकिन दुनिया की सबसे अच्छी माने जाने वाली गेम को दुनिया की तरफ से किसी भी प्रकार से पसंदी नहीं मिली. 

अगर ये गेम फ्री होती तो इसमें BUG होते तो कई लोग संभल लेते लेकिन सिर्फ इस गेम को खेलने के लिए ही दुनियाभर के कई सरे लोगो ने बहुत सरे पैसे खर्च किये थे,लेकिन इतने पैसे देने के बाद भी लोगों का संतोष नहीं होता है तो लोग उस गेम को खेलना क्यों पसंद करेंगे. 

ऐसे ही बहुत सारे लोगों को ये गेम नापसंद होने लगा तो SONY COMPANY ने अपने प्ले स्टेशन से इस गेम को निकल दिया और जितने भी लोगों ने इस गेम के लिए पैसे दिए थे,इन सभी के पैसे SONY ने लोगों को लौटा दिए. 

2. Consol Issue

आपको तो पता ही होगा की,CYBERPUNK 2077 गेम किस वजह से लोगों के दिमाग में छायी हुयी थी,उसमे सबसे बड़ा कारन था की,इस गेम का ग्राफ़िक्स,और इस गेम की स्टोरी इन दो बातो ने गेम पसंद करने वालों के दिमाग में अपनी जगह बनायीं थी. 

लेकिन यही बात,जब लोग गेम खेलते थे उस वक्त लोगों को परेशां कर रही थी की,ग्राफ़िक्स इतने अच्छे होने के बावजूद गेम में इतने सरे GLICHES/BUGS होने की वजह से उस ग्राफ़िक्स पर बह लोगों को इतना अच्छा PLAYING EXPERIENCE नहीं मिला,इस वजह से GAMERS के दिलो में इस गेम की अलग प्रकार से पहचान बनाने लगी,और लोगों ने इस गेम को एक फ्लॉप गेम साबित कर दिया. 


इसके आलावा सबसे बड़ा कारन ये भी था की,जिन लोगों को भी ये गेम खेलनी होती थी उन लोगों को इस गेम के लिए अलग से नया वाला GAMING CONSOL लेना पड़ता था,लेकिन जिनके पास पुराणा GAMING CONSOL था उन लोगों को इस गेम ने पूरी तरीके से निराश कर दिया और अपने ही गलती से इस गेम ने लोगों के दिलो में अलग प्रकार से पहचान बना ली. 

तो ये थे कुछ सबसे बड़े कारण जिनकी वजह से CYBERPUNK 2077 गेम को लोगों ने FAIL गेम कहा है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ