सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स जो आपको 10000 में जो आपको जुलाई के महीने मै बेस्ट बाय हो सकता है??

स्वागत है मेरे इस लेख में.

मै आज आपको इस लेख मै बता उंगा की आपकी बैजेट 10000 के अंदर है तो आपको कों को से बेस्ट स्मार्टफोन्स मार्केट मै मिल सकते है.

ये पहला लेख है,और एक इसका एक पार्ट में पब्लिश कर दूंगा आप जरूर बताएं कि आगे पार्ट दूसरे में आप को को से मोबाइल सजेस्ट करोगे.

मैंने रिसर्च करने के बाद ये लिस्ट बनाई है , इस लिस्ट के सुझाव से अपने कोई भी फोन लिया तो आप बिल्कुल भी नाराज नहीं होंगे.

इसकी गारंटी मै लेता हूं.

आज कल तो अच्छे बजेट मै इतने अच्छे स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे है,की फ्लैगशिप फोन्स की ज्यादा जरूरत भी नहीं है.

पहले तो आपको ऐसी परफॉर्मेंस देने वाले फोन्स 20000 के उपर है मिलते थे . 

पर आज कल इतने सारे नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे है ,जो स्मार्टफोन्स फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बराबर है.

सबसे पहले आपको मै बता दू की ,मैंने एक क्राइटेरिया बनाया है ,उसी के अनुसार मैंने ये बेस्ट स्मार्टफोन्स चुन लिए है.

ओह क्राइटेरिया क्या है ,तो आपको बता दू की इस लिस्ट मै 
1.अच्छी ,बड़ी और ब्राइट डिस्प्ले होनी चाहिए.
2.कैमरा अच्छा होना चाइए.
3.गेमिंग के लिए भी पर दिन के अनुकरण के लिए भी अच्छे होने चाइए.
4.ज्यादा दिन के लिए  अच्छे स्मार्टफोन्स.
5.फिंगर प्रिंट्स जरूरी नहीं है.

इस क्राइटरिया के अनुसार मै आपको मेरी लिस्ट बता ऊंगा .

पहले मै पचवे से शुरू करूंगा फिर आखिर मै पहला वाला  बताऊंगा.

मै आपको बता दू की इस लिस्ट को उनकी रैंकिंग देना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा.

आप जरूर बताना कि आपके अनुसार इस लिस्ट मै क्या चंगेज होने चाइए और कहा पर.

तो चलिए बताता हूं.

    रेडमी 8 ए डुअल 


    ये स्मार्टफोन आपको 9000 मै मिल सकता है. 3+32 जीबी की रैम के साथ जो आप मेमरी कार्ड का उपयोग करके 512 जिबी तक बढ़ा सकते है.

     यह बहुत अच्छा स्मार्टफोन है जो रेगुलर यूज करने के लिए.
    फोटो- गूगल

    डिस्प्ले -  
        इस फोन बात की जाए तो आपको इस मै 6.22 इंच की अच्छी बड़ी सी डिस्प्ले मिलता है,और इसमें खास बात ये है कि ये 2.5 के कर्व डिस्प्ले के साथ आता है. जो आपको अच्छी खासी ग्रिप देदेगी.

    कैमरा - 
      इसके कैमरे की बात की जाए तो आपको ये 13+2 एमपी का एक अच्छा कैमरा मिलेगा जो आपको अच्छे फोटोज खींचने मै मदद करेगा.

    सेल्फी कैमरा देखे तो ये आपको 8 एमपी के साथ कैमरा मिलता है .जो आपको नोर्मल फोटोज खींचने मिलेंगे.

    इस फोन की सेल्फी मै मुझे ये बात लगी कि इस फोन का सेल्फी कैमरा एआई के साथ आता है जो आपको आपके फोटोज क्लीन और अच्छे देखने मिल सकते है.

    इसके साथ इस फोन को फास्ट बनाने के लिए इसके प्रोसेसर का भी बहुत बड़ा हाथ है.

     प्रोसेसर - 
       इस फोन में क्वालकॉम का 439 वाला एक ऐसा प्रोसेसर मिलता है जिसमें आपको रोज मरा के लाइफ में बिल्कुल भी नाराज गी नहीं होगी.
    फोटो- गूगल

    और आप इसमें पबजी जैसे गेम कम सेटिंग पर खेल सकते है.

    ओएस -
       इसके ओएस की बात की जाए तो यह आपको मियुई  11 के साथ मै एंड्रॉयड 9 पाई पर मिलता है.

    इसमें एंड्रॉयड 10 का अपडेट बहुत जल्दी आ जाएगा.

    सिम कार्ड के जगह को लेकर आपको बहुत अच्छा ये फोन मिलेगा .

    इस फोन मै  एक बार में दो सिम कार्ड के साथ एक मेमरी कार्ड भी लगा सकते है. 

    जो आपको दूसरे ज्यादा तर फोन्स मै नहीं मिलता.

     सिम स्लॉट्स -
        इसमें मेमरी कार्ड लगाना चाइए क्योंकि इस फोन मै बाकी सब कुछ अच्छा मिलता है लेकिन इसका स्टोरेज क्षमता कम है.

    ये एक अच्छा है कि आप मेमरी कार्ड लगाकर अपने फोन को थोड़ा बहुत अच्छा परफॉर्मेंस करने लायक बना सकते हो.

     डिजाइन -
       इसके डिजाइन मुझे इतनी अच्छी नहीं लगी.

    इसमें प्लास्टिक बॉडी के साथ ये फोन मिलता है,इस प्लास्टिक बॉडी की मदद आपको अपने फोन को स्क्रैच से बचने के लिए हो सकता है.

    इसमें पीछे की और उपर फ़्लैश लाइट उसके नीचे कैमरा और उसके नीचे redmi की ब्रांडिंग मिलेगी जो आपको लाइन मिलेगी.
    फोटो- गूगल

     बैटरी -
        इस फोन को और अच्छा बनती है इसकी बैटरी,ये फोन आपको 5000  की मिलेगी जो आपको पूरा दिन इस्तमाल करने मिल सकती है.

    चार्जर -
       और एक बात  18 व्यट के फास्ट चार्जिंग के साथ ये फोन  मिलता है जो आपके फोन को फास्ट चार्ज करने मै मदद करता है.

    प्रोटेक्शन - 
     इस फोन मै आपको प्रोटेक्शन की भी अच्छी खासी सुविधा मिलती है.
    फोटो- गूगल

    ये फोन आपको गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ और पी2आई कोटिंग के साथ मिलता है ,जो आपके फोन को पानी से बचाएगा.

    सिकयोरिटी  -  
     इसके सिक्योरिटी की बात कि जाए तो इसमें आपको फिंगर प्रिंट नहीं मिलता पर फेस अनलॉक मिल जाता है जो फास्ट और अच्छा भी माना जाता है.

     Antutu स्कोर -
        इस स्मार्टफोन के antutu स्कोर की बात की जाए तो ओह 88112 इतना 
     है.
    फोटो- गूगल

    इस स्कोर के अनुसार आप को समझ आया होगा कि क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 439 यह प्रोसेसर कैसा है और ये स्मार्टफोन में कैसे परफॉर्मेंस करेगा.

    अच्छी बाते जो redmi 8 ए डुअल  को दूसरों से अलग है.
          1.बड़ी बैटरी,फास्ट चार्जिंग के साथ और टाइप - सी पोर्ट
        
    2. डेडीकेटेड एसडी कार्ड (मतलब आप एक साथ दो सिम और मेमरी कार्ड भी इस्तमाल कर सकते हो एक साथ)
     
         3.डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ फ़्लैश फ्रूफ़ पी2आई कोटिंग के साथ.

    मोटो जी8 पॉवर लाईट

    मोटो का ये फोन आपको 9000 तक मिल जाएगा.4+64जीबी के साथ में.

    ये फोन इंडिया मै 3 अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था .और ये स्मार्टफोन भी आपको बहुत अच्छा मिल जाएगा.

    इस फोन ने 10000 के प्राइस मार्केट मै बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

    फोटो- गूगल

    में आप कहीं भी देखे या सर्च कर लो की की 10000 के अंदर अच्छे फोन्स में इस मोटोरोला जी 8 पॉवर लाईट इस फोन का नंबर ना आए तो तो क्या कहे.

    डिस्प्ले -
       इस फोन के स्पेसीफिकेशन की बात की जाए तो इस फोन में आपको 6.5 इंच वाली एचडी डिस्प्ले मिलेगा.

    जो आपको विडियोज देखने में बहुत अच्छा एक्सप्रिएंस दे देगा.

    इस एचडी डिस्प्ले के साथ  आपको बहुत बढ़िया और अच्छे कलर देखने को मिल जायेगे.

    कैमरा - 
        इसमें आपको 16(मेन)+2(डेप्थ)+2 (माइक्रो) एमपी ट्रिपल  कैमरा के साथ आता है.

    जो आपको बहुत अच्छे तो नहीं लेकिन डिसेंट फोटोज आप खींच सकते है.

    और इसमें खास बात ये है कि आप इसमें फुल एचडी वीडियो (1080p)भी ऐप शुट कर सकते है. जो कि इस फोन बहुत अच्छा फीचर लगा.

    सेल्फी की बात की जाए तो 8 एमपी की आपको सेल्फी कैमरा मिलेगा.

     जो आपको सेल्फी भी अच्छी तरह खींचने मिलेगी.

    स्टोरेज -
        इसके स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में आपको 4+64जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

    इसमें एक बात ये है कि की इस फोन को मेमरी कार्ड लगाकर आपको 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

     इसमें वाटर ड्रॉप नोत्च के साथ साथ 8 एमपी का कैमरा मिलता है.

    प्रोसेसर - 
      मोटोरोला का ये पहला फोन है ,जो मीडियाटेक हेलियो पी35 के प्रोसेसर के साथ आता है.

    इस फोन मै भी आप हाई एंड गेम को लो सेटिंग कर खेल सकते है.

    फोटो- गूगल

    बैटरी -
         इसके प्रोसेसर के साथ आपको 5000 इतने बैटरी लाइफ के साथ आता है,जो आपको 1.5 दिन तक बैटरी बेक अप दे सकते है.

      ओएस -
        इसके ओएस की बात की जाए तो ये ये फोन आपको स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आता है जो बहुत अच्छा और फास्ट एक्सपेरिएंस देने को काफी है.
    फोटो- गूगल

    दूसरे ओएस के अनुसार मुझे ये ये ओएस सबसे ज्यादा अच्छा लगता है क्योंकि इसमें गूगल की सेफ्टी,फास्ट लोडिंग इनके साथ बहुत कुछ फीचर मिलते है.

    इसके सिक्योरिटी की बात कि जाए तो इसमें आपको फिंगरप्रिंट के साथ आता है.

     और इसमें आपको फेस अनलॉक भी मिल जाएगा जो फास्ट और एडवांस है.

    अच्छी बाते जो मोटो जी 8 पॉवर लाईट को दूसरों से अलग बनाते है.

    1.बड़ी बैटरी.

    2.फिंगर प्रिंट सेंसर

    3.और सबसे बड़ी बात एंड्रॉयड स्टॉक के साथ.

    सैमसंग एम 01
     
    इस लिस्ट सैमसंग का सिर्फ एक ही फोन है ,जो सैमसंग एम01 है. ये फोन इंडिया मै जून महीने के शुरू में लॉन्च हुआ था.

    ये फोन 168 ग्राम का मिलता है ,तो आपको कम वजन वाला अच्छा स्मार्टफोन ये देखने को मिलेगा.

    सैमसंग लवर के लिए ये फोन अंदर 10000 के बेस्ट बाय हो सकता है.

    सैमसंग की ब्रांड वैल्यू के साथ ज्यादा दिन तक इस्तमाल करने के लिए 10000 के अंदर सबसे अच्छा फोन अब तक तो यही है.
    फोटो- गूगल

    डिस्प्ले -
        सैमसंग के इस एंट्री लेवल के स्मार्टफोन की बात कि जाए तो इस फोन मै आपको 5.7इंच सैमसंग इस डिस्प्ले को इनफिनिटी वी टाइप डिस्प्ले बोलता है. 

    लेकिन आपको इसमें एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा,लेकिन निराश होने कि बात नहीं इस फोन की डिस्प्ले क्वालिटी इतनी अच्छी है कि आपको एलसीडी और एचडी और एमोलेड डिस्प्ले में ज्यादा डिफरेंस  नहीं मिलेगा.

    एलसीडी डिस्प्ले के साथ आपको तो पता है की सैमसंग के फोन्स का डिस्प्ले कितना अच्छा माना जाता है.
    (वर्ल्ड के सबसे अच्छे कंपनी के डिस्प्ले की बात की जाए तो सैमसंग का डिस्प्ले टॉप में आ जाता है.)

    कैमरा -  
      अब इस फोन के कैमरा की बात करते है,इस फोन मै डुअल कैमरा मिलता है 13(रियल कैमरा+2(डेप्थ कैमरा) एमपी के साथ मै.

    सेंसर -     
    इस कैमरा में सैमसंग का सेंसर मिलता है जो आपको डेप्थ और क्लीन फोटोज खींच ने मिल सकता है.

    सेल्फी कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको 5एमपी का नोर्मल कैमरा मिलेगा जो एफ2.2 के अप्रेचर के साथ मिलता है.

    फोन के वरिएंट -    
         ये फोन आपको दो वेरिएंट में मिल जाएगा 2+16जीबी का फोन आपको 8000 तक और 3+32 जीबी का वेरिएंट आपको 9000 तक मिल जाएगा .

    इसमें आपको खास बात ये मिलती है के आप अपने स्टोरेज को एक्सपैंड भी कर सकते है,512 जीबी तक के सपोर्ट के साथ.

    इसमें आपको दो सिम कार्ड के साथ आप मेमरी कार्ड लगाने की भी सुविधा मिलती है.(डेडीकेटेड सिमलोट)

    प्रोसेसर -  
       इस फोन थोड़ा और अच्छा बनाने के लिए अच्छा प्रोसेसर  है जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 439 का है जो कि आपको रेगुलर यूज के लिए बहुत अच्छा माना गया है.

     बैटरी - 
         इसमें आपको पूरा एक दिन तक चलने वाली 4000 एम् ए एस बैटरी के साथ में आपको पूरा दिन तक बैटरी लाइफ बेक अप दे देगी.

    ओएस -
         इसके ओएस है जोकि सैमसंग का खुद का  वन यू आय 2.0 के साथ एंड्रॉयड 10 के पॉवर के साथ आता है.
    फोटो- गूगल

    सिक्योरिटी -
          इसके सिक्योरिटी की बात कि जाए तो आपको फेस अनलॉक जो कि फास्ट और अच्छा भी माना जाता है.

    फोन की अच्छी बाते जो इस फोन को सभी फोन से अलग बनता है.

    1.प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 439 

    2.वन यूआई 2.0 के साथ एंड्रॉयड 10

    3.डिजाइन 

    redmi 8 


    ये redmi का फोन जो दो वेरिएंट में आता है.इसका 3+32 जीबी के साथ में और 4+64 जीबी ऐसे दो वारिएंट में आता है.
    जिसके 3 जीबी के वेरिएंट का प्राइस है 8000 और उसके 4 जीबी की कीमत 9500 रुपए तक आ सकता है.

    अब बात करते है इसके स्पेसीफिकेशन की,

    डिस्प्ले - 
       इसके डिस्प्ले की साइज 6.22 इंच का बड़ा सा डिस्प्ले वेटर्ड्रोप नोच के साथ में इसके वजह से आपको इस के डिस्प्ले में बहुत अच्छा वीडियो एक्स्पीरियंस मिलेगा .

    पोर्ट और बटन - 
     इस फोन में आपको राइट हंड साइड में वाल्यूम अप और डाउन के बटन और उसके नीचे पॉवर ऑन - ऑफ बटन देखने को मिलेंगे.

    उपर की और आपको आईआर ब्लास्टर (इस आई आर ब्लास्टर का एक बहुत बड़ा इस्तमाल होता है,इसकी मदद से आप अपने टीवी हो, एसी हो या फिर दूसरे कोई भी डीवाइस हो जो रिमोट से चला सकते है. इस आईआर ब्लास्टर से आप सभी प्रकार के डिवाइस को हैंडल कर सकते है.) मिलता है,उसके बाजू में आपको सेकंडरी माइक होल मिलता है .

    लेफ्ट हैंड साइड  मै आपको सिम कार्ड रोकर मिलता है .

    और नीचे को और आपको हेडफोन जैक ,प्राइमरी माइक इसके साथ टाइप सी वाली चार्जर और इसके बाजू में आपको अच्छा क्वालिटी वाला साउंड मिलता है.

    कैमरा - 
    इस फोन के कैमरा की बात की जाए तो इसका कैमरा आपको 12+2 एमपी के साथ और एआई के साथ ये कैमरा आता है.

    इस कैमरा के सेंसर की बात की जाए तो इसमें आपको सोनी का नया सेंसर आता जो कि आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिल जाता है.
    (सोनी आईएमएक्स 363)

    सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इसमें आपको 8एमपी के कैमरे के साथ एआई टेक्नोलॉजी भी मिलती है ,जो आपको क्लीन और अच्छी सेल्फी मिल जाएगी.

    बैटरी - 
      इस फोन का वजन कम है लेकिन इस में आपको 5000 एम ए एस की बहुत अच्छी बैटरी मिल जाएगी. जो आपको पूरे 1.5 दिन तक लाइफ दे देगी .

    इसके साथ आपको टाइप सी वाला पोर्ट मिल जाता है.
    और इसमें एक और खास बात इसको इस फोन में 18 वाट तक के चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है. आपको अपने मोबाइल की फास्ट चार्जिंग करना है तो 18 वाट का चार्जर अलग से लेना पड़ेगा .क्योंकि आपको बॉक्स में सिर्फ 10 वाट का चार्जर मिलता है.

    प्रोसेसर - 
       इस फोन में भी आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 439 के साथ मिल जाता है. जो आपको रेगुलर यूज के लिए कोई भी कठिनाई नहीं आ जाएगी .

    सिक्योरिटी - 
     इस स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलजता है इसके साथ आपको फेस स्कैनर भी मिल जाएगा ,ये दोनों भी आपको फास्ट और सेक्योर मिल जाएगा.

    प्रोटेक्शन - 
     इस फोन के प्रोटेक्शन की बात की जाए तो इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ इसमें पी 2आई कोटिंग मिल जाता है ,इसके जरिए आपके फोन को पानी और गंदगी से कुछ हद तक प्रोटेक्ट कर लेगा.

    Redmi 8 की अच्छी बाते जो दूसरो से अलग बनता है.

    1.बड़ी बैटरी लाइफ

    2.फास्ट फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक

    3.और सबसे खास बात इस फोन में आईआर ब्लास्टर मिलेगा.

    इन्फिनिक्स हॉट 9 प्रो 

     
       पिछले कुछ महीने में जो जो फोन्स इंगीनिक्स ने लॉन्च किए ओह ओह फोन्स उस प्राइस रेंज में सबसे अच्छे लिस्ट में आ जाते है.

    और आप देख सकते की 10000 रुपए के रेंज में अच्छे स्मार्टफोन्स में इस फोन का भी नंबर आया है.

    डिस्प्ले - 

     ये फोन में आपको बड़ी सी डिस्प्ले जो कि 6.6 इंच के डिस्प्ले के साथ साथ एच डी + डिस्प्ले के साथ  में ये फोन आता है.

    जिन लोगो को बड़ी सी डिस्प्ले वाला एक अच्छा वीडियो एक्सपेरिएंस देने वाला स्मार्टफोन चाइए तो आप इस फोन के पास देख सकते है.

    इंफिनिक्स ऐसा दावा करता है कि इस फोन का स्क्रीन तो बॉडी रेशों ये 90.5% तक दे देगा .इससे आप जान सकते है कितना बड़ा डिस्प्ले मिल जाएगा .

    डिस्प्ले में और एक खास बात की ये 2.5 डी कर्व के डिस्प्ले के साथ में जो की आप को अच्छी ग्रिप के लिए बहुत जरूरी पड़ता है.

    कैमरा - 
       इस फोन में  आपको क्वाड कैमरा का सेट अप मिलता है उसमे से प्राइमरी 48एमपी का और बाकी 2 एमपी (अल्ट्रा वाइड),5एमपी (माइक्रो) ऐसे आपको चार कैमरा का ये फोन मिलता है.

    इस फोन में एल ए डी प्लाश लाईट के साथ में अच्छा फ़्लैश देने वाली फ़्लैश मिलेगी.

    इसके सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो ये 8एमपी के कैमरा के साथ में और ये कैमरा  टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो आपको क्लीन और अच्छी तरह फोटो खींचने में मदद करेगी.

    सेल्फी कैमरा आपको डिस्प्ले में मिलता है जिसको पंच होल डिस्प्ले कैमरा मिलता है.

    प्रोसेसर -
    इनफिनिक्स के फोन डिजाइन और बाकी सब में तो बहुत अच्छा होता है ,लेकिन इनके फोन में आपको अच्छा प्रोसेसर नहीं मिलेगा.
    इस फोन के प्रोसेसर की बात कि जाए तो ये फोन आपको ऑक्टा कोर पी 22 के साथ में आता है.

    ये प्रोसेसर गेम के लिए नहीं बनाया लेकिन आप रोज मरेक कम अच्छे तरीके से कर सकते है.

    स्टोरेज -
     इस फोन में आपको 4जीबी (डी डी आर 4 रैम)+64जीबी के साथ आता है.

    अगर आपको स्टोरेज बढ़ाना है तो आप मेमरी कार्ड भी लगा सकते है.

    बैटरी -
     इस फोन में आपको बड़ी सी बैटरी लाइफ जो की 5000एम् ए एच के साथ में आती है,जिसका उपयोग आप आसानी से 1.5 दिन तक कर सकते हो .

     बड़ी बैटरी होने के बावजूद इस फोन का वजन बहुत कम है.

    बैटरी में ये बात खास लगी कि इसमें स्मार्ट पॉवर  सेविंग टेक्नोलॉजी के साथ में आता है.

    ओएस -
     इस फोन में आपको एक्स ओएस जो कि खुद इन्फाइनिक्स का है इसका 6.0 वर्जन वाला ओएस जो कि एंड्रॉयड 10 के साथ में आता है.

      इस फोन की खास बातें जो दूसरो से अलग बनता है.

    1.बड़ी सी डिस्प्ले.

    2.क्वाड कैमरा .

    3.पंच होल कैमरे .

    4.बड़ी सी बैटरी.

    ये थी मेरी  पहली लिस्ट जो कि 10000 रुपए के अंदर सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे.

    Thanks!!


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ