दुनिया के सबसे ज्यादा USERS के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला BROWSING TOOL "GOOGLE CHROME" है और सभी ब्राउज़र के जैसे CHROME में भी हमें PRIVACY रखने के लिए INCOGNITO MODE का फीचर देखने को मिलता है.
इस फीचर के सम्बंधित गूगल ने लोगों के दिमाग का भ्रम तोड़ते हुए लोगों को सही मामलों में INCOGNITO का मतलब क्या होता है ये बताया.
INCOGNITO MODE क्या है?
गूगल ने इससे पहले कहा था की,INCONGNITO मोड उसेर्स के ऑनलाइन प्राइवेसी को बनाये रखने के लिए इस मोड को गूगल ने लोगों के लिए पेश कीया गया है.
हा, ये बहुत हद्द तक सही भी है क्योंकि हमारी PRIVACY पर सबसे ज्यादा असर डालने वाली होती है COOKIE हम देख सकते है,इंटरनेट पर मौजूद लगभग सभी WEBSITES पर हमें COOKIES का ऑप्शन दिखाया जाता है.
COOKIES का मतलब आप किस प्रकार का CONTENT इंटरनेट पर SEARCH करते है या देखते है,आपने कई बार ये नोटिस किया होगा की,जिस प्रकार का भी कंटेंट आप इंटरनेट पर देखते है, उसी विषय के कंटेंट आपको अपने सामने बार बार देखने को मिल सकते है.
इस चीज़ को ही इंटरनेट की भाषा में COOKIES कहा जाता है.
तो INCONGNITO मोड में अगर आप किसी भी कंटेंट को देखते है,तो ऐसे में आपकी COOKIES को GOOGLE पढ़ नहीं सकता है,इस वजह से आपकी थोड़ी बहुत तो प्राइवेसी राखी जाती है.
गूगल का क्या नया अपडेट है?
इस बात को नया अपडेट नहीं कह सकते क्योंकि गूगल ये काम बहुत दिनों से करता आ रहा था,लेकिन US में जब तीन GOOGLE USERS ने गूगल के खिलाफ ऐसी कंप्लेंट की थी की गूगल अपने INCONGNITO मोड की HISTORY को देख सकता है तब से गूगल के खिलाफ बहुत सरे लोगों को साबुत मिले की गूगल ये काम करता है,इस बात से उन तीन लोन की वजह से GOOGLE-ALPHABET को $5B. (500 करोड़ डॉलर) का भरी जुरमाना भरना पड़ा.
इस बात पर गूगल ये बताना चाहा की,INCONGNITO का मतलब न दिखने वाला नहीं होता है, इसके आलावा गूगल ने लोगों को जागृत करते हुए ये भी कहा की "जब INCONGNITO मोड ओपन करते है तब वह की नोटिस हर एक को पढ़नी चाहिए".
GOOGLE हमारे इंटरनेट डाटा का क्या इस्तेमाल करता है?
हम सभी को पता है की,इंटरनेट का बादशाह GOOGLE ही है,तो ऐसे में गूगल अपनी सर्विस को और ज्यादा अच्छी तरीके से बढ़ाने के लिए इन सारी बात से लोगों का डाटा लेता है और अपने दूसरे प्लेटफॉर्म को बढ़ाने के लिए उस जानकारी का उपयोग करता है.
0 टिप्पणियाँ