ANDROID 12 मे क्या FEATURES होंगे,ये कब तक हमे देखने को मिलेगा? सभी जानकारी.

 दुनिया भर मे जीतने भी SMARTPHONE USERS है,उन मे से 75% तक के SMARTPHONE इस्तमल करने वाले लोगो के पास ANDROID PHONE है. 

लेकिन उन लोगों मे से बहुत सारे दिमाग मे ये चलता है की,ANDROID के मामले में APPLE के PHONE अच्छे होते है और इसके जैसे कई सारे MYTHS लोगों के दिमाग में चलते रहते है. 


ये अगर TECHNICALY देखा जाये तो एंड्राइड भी एप्पल से काम नहीं है लेकिन आप लोग इस बात से ये समाज लेते है,की APPLE के PHONE देखने को अच्छे लगते है लेकिन उसके साथ APPLE के फ़ोन का UI इतना अच्छा होता है,की कोई भी उसे पसंद करे. 

हा,ऐसा होता है लेकिन ANDROID 10 में नहीं ANDROID 11 में नहीं लेकिन ANDROID 12 में आपको APPLE फ़ोन को टक्कर देने वाला UI और FEATURES देखने को मिल सकते है.
आगे में आप लोगों को ANDROID 12 के बारे में अभी तक जो भी बाते हमारे सामने आयी है उसके बारे में हम चर्चा करेंगे. 

    ANDROID 12 RELEASE DATE  

    वैसे तो GOOGLE COMPANY से ऐसी किसी भी प्रकार की अभी तक कोई भी DATE बताई नहीं गयी है या फिर उसकी किसी भी प्रकार की हिनकत दी गयी है लेकिन हम लोग अन्जा लगा सकते है,की एंड्राइड 12 हमें कब तक देखने को मिल सकता है.  

    हम लोग इस बात से अंदाजा लगा सकते है की ANDROID 10 और ANDROID 11 बनाने के बाद उसे OFFICIALLY RELIASE किया गया था,तो में आपको ये बतादूँ की जब भी कोई ANDROID का UI बना है तब तब वो UI 4-5 महीनो में में हमारे फ़ोन में देखने को मिल जाता है. 

    उसी बात से आप लोग समाज सकते है की ANDROID 12 भी अगस्त-सितंबर के आखिर में हमें हमारे फ़ोन में देखने को मिल जायेगा लेकिन ANDROID का नया UI कभी भी सभी फ़ोन में एक साथ नहीं आया है. 

    लेकिन आपको ANDROID 12 के BETA VERSION के बारे में जानना होगा,ANDROID का BETA वर्शन सबसे पहले हमें GOOGLE के PIXEL PHONE में देखने को मिलेगा.लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की PIXEL फ़ोन में भी ये VERSION इस साल के जून-जुलाई तक आ सकता है. 

    PIXEL फ़ोन में ये वर्शन आने के बाद लोगों के REVIEW के हिसाब से उसमे कई CHANGES कर दिए जायेगे. 

    सबसे पहले कोन से फ़ोन में STABLE ANDROID 12 मिलेगा?

    जैसा की मैंने अभी बताया सबसे पहले हमें गूगल के PIXEL फ़ोन में मिलेगा जो BETA VERSION को पूरा REPAIR करके इसके फ़ोन में सबसे पहले STABLE ANDROID फ़ोन देखने को मिल जायेगे. 

    ANDROID 12 सबसे पहले इन DEVICE में STABLE मिलेगा.

    Pixel 5
     Pixel 4a 5G
     Pixel 4a
     Pixel 4
     Pixel 4XL 
     Pixel 3a
     Pixel 3a XL
     Pixel 3
     Pixel 3 xl


    ANDROID 12 के क्या नया होगा?

    UI 

    ANDROID 12 में हमें बहुत सारे ऐसे फीचर मिलेंगे जो की हमें पहले किसी भी फ़ोन में नहीं मिले है.
    इसमें हमें बहुत अच्छे और बहुत सिंपल दिखने वाले फीचर आपको देखने को मिलेंगे. 
    Image Source-Google | Image by-XDA
    इस ANDROID के OS में हमें बहुत SIMPLE UI देखने को मिल जायेगा,और IPHONE में जिस प्रकार के अलग अलग FEATURES थे उन में से कई सरे फीचर हमें इस बार  देखने को मिल जायेंगे. 

    जैसे की,किसी भी वक्त हमारे फ़ोन का कोई भी फीचर इस्तेमाल हो रहा होगा तो ऊपर दिखाए गयी इमेज में जिस प्रकार से इस्तमाल की जाने वाली सर्विस को दिखाया गया है उसी प्रकार से अपने फ़ोन में दिखाई देगा. 

    इसके साथ अलग सा NOTIFICATION PANAL भी हमें नई VERSION में दिखाई देगा.जिस प्रकार से ऊपर फोटो में हमें दिखाई दे रहा है. 

    SCROLLING SCREENSHOT 

    ये फीचर ANDROID 11 में हमें देखने को मिल सकता था लेकिन उसमे ये फीचर नहीं दिया था. 

    हमारे फ़ोन में हम अभी तक हमारे स्क्रीन का ही SCREENSHOT ले सकते थे लेकिन ANDROID 12 में हमें स्क्रीन SCROLLING SCREENSHOT का फीचर मिल सकता है. ये बात अलग है की कई सारे फ़ोन में हम इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन वो फीचर OFFICIALLY ANDROID की तरफ से नहीं था,लेकिन ANDROID 12 में हमें वो FEATURE दीखने को मिल जायेगा. 

    NEW THEMES

    इस बार के ANDROID वर्शन में हमें बहुत अच्छी अच्छी थीम देखने को मिल जायेंगे जो हमें इससे पहले ANDROID की तरफ से नहीं मिलती थी.इसमें बहुत सरे ऐसे थीम मिलेंगे जो की हमें बहुत अच्छी लग सकती है. 

    इस फीचर की ये खास बात है की,उन THEAMES को हम अपनी तरीके से CUSTEMISE भी कर सकते है,जो की सबसे अलग फीचर है और हर एक के लिए बहुत अच्छा है.
    Image Source-Google | Image by-XDA

    इन सबके आलावा हमें बहुत सारे ऐसे फीचर मिलेंगे जो सभी लोगों को पसंद आ  जैसे की. 

    • WIDGET CHANGING
    • PRIVACY INDICATOR AND PRIVACY SETTING CHANGES
    • ANTI-TRACKING FEATURES
    • RESTRICTED NETWORKING MODE
    • HIBERNATION UNUSED APPS
    • BEST SPLIT MULTITASKING
    • DECOUPLED EMOJIS
    • WI-FI SHEARING
    • GAME CONTROLLER RUMBLE SUPPORT


    इनके जैसे कई फीचर्स हमें ANDROID 12 में देखने को मिल सकती है.अगर आपको इन फीचर्स के बारे में पूरा पता करना है तो XDA-DEVELOPERS के OFFICIAL WEBSITE पर देख सकते है. 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ