दोस्तों,पहले मे आपको ये बात देता हु की, BRAND क्या होता है? - अगर आपको कुछ भी खरीदना हो या ऐसी कल्पना की हो तो आप पहले ये देखते हो की उस चीज़ के लिए मार्केट में सबसे अच्छी कंपनी कोनसी है जो आपको सबसे अच्छी लगती है.
Image Source-Google | Image by-HOTELMANAGEMENT.NET |
'AMERICAN MARKETING ASSOCIATION' के हिसाब से ब्रांड का मतलब -
BRAND AS A NAME, TERM, SIGN, SYMBOL, OR DESIGN OR A COMBINATION OF THEM INTENDED TO IDENTIFY THE GOODS OR SERVICES OF ONE SELLER OR GROUP OF SELLERS AND DO DIFFERENTIATE THEM FROM THOSE OF COMPETITORS.
कोई भी चीस लेने के लिए उस चीस के ब्रांड का नाम ही काफी है, वही नाम लोगों को बताता है की भले हमारी चीस की कीमत ज्यादा हो लेकिन सबसे अच्छी चीज़ हमारी ही है. एक ही BRAND नाम बार बार सुनके वो नाम आपके दिमाग में SAVE हो जाता है की आप उसी ब्रांड के छीजे खरीद लेंगे जिनका नाम अपने पहले सुना रहेगा और आपके दिमाग में रहेगा.
उदा. अगर आपसे पूछा जाये की MARKET में सबसे अच्छा स्मार्टफोन कोनसा है? अगर आपको PRIZE RANGE नहीं बताई गयी,तो आपके दिमाग में सबसे पहले APPLE के फ़ोन का विचार आएगा यही ताकद होती है एक BRAND की. जो आपके दिमान में उसका नाम बनके रखता है.
आगे में आपको कुछ ऐसे ही "INDIA BRANDS" के बारे में बताउँगा जो दुनिया पर राज करते , इस मे से की ब्रांडस ऐसे हैजिन BRAND को जानके आपको लगेगा की ये तो "INDIAN BRANDS" नहीं है.
1. PETER ENGLAND
इस ब्रांड का नाम सुनके आपके दिमाग में विदेशी ब्रैंड है ,ऐसा विचार आता होगा लेकिन आप गलत हो इस ब्रांड को जब से आदित्य बिरला ग्रुप ने खरीद लिया है तबसे यह ब्रांड दुनिया के सबसे अच्छी 'CLOTHS BRANDS में नाम जुड़ गया है इस ब्रांड ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है की ,कैसे भारतीय स्टाइल का इस्तेमाल करते हुए देशी प्रोडक्ट बनाके उसके लिए स्मार्ट मार्केटिंग का इस्तेमाल करते हुए दुनिया में अपना नाम बनाते है।
Image Source-Google | Image by-ALAMY STOCK PHOTO |
PETER ENGLAND दरअसल एक मेन्स CLOTH बनाने वाला ब्रांड है जो की दुनिया के बड़े बड़े शहरों में इंडियन होने का पता बता रही है आपको बता दू की पीटर इंग्लैंड के दुनिया भर में लगभग 4 मिलियंस (40 LAKH) से भी ज्यादा रेगुलर और भरोसेमंद ग्राहक है. इसी बात से आप सोच सकते है की दुनिया में एक मेन्स क्लोथ्स ब्रांड जो की इंडियन ब्रांड है ओ लोगों के दिलो में राज करते हैं.
PETER ENGLAND की स्थापना 1889 में BOLDER WAR के साथ ब्रिटिश सैनिकों प्रदान करने के लिए LAND ANDERI-आयरलैंड की गयी थी एक सदी से भी ज्यादा समय बाद PETER ENGLAND ने 1997 में भारतीय बाजार में अपनी शुरुवात की,इस ब्रांड को 2000 में एक समूह द्वारा अधिकृत किआ गया था,और थोड़ी ही समय में भारत में सबसे अच्छा WEAR ब्रांड बन गया.
इनके सबसे ज्यादा ग्राहक वो लोग है जो अपने कपड़ों पर अपने लुक्स के ऊपर बहुत ज्यादा ध्यान देते है.
ये ब्रांड दुनिया के टॉप क्लोथे ब्रांड में सबसे भरोसेमंद ब्रांड के लिस्ट में अता है,इनकी दुनिया में अलग अलग प्रकार के CLOTHS लोगों के पसंदीके है. जैसे कि इंडीज कुरता, फेस्टिव वियर,डेनिम लिनन इनके जैसे और कई सारे लोगों के पसंदी के है.
अगर आप PETER ENGLAND ब्रांड के इस्तेमाल करते हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताना और ये ब्रांड आपको किस मामले से सबसे अच्छा लगता है ये भी जरूर बताना.
2. BIRA 91
Image Source-Google | Image by-FLIKER |
जब उन्होंने इस BRAND की शुरुआत की थी, तब उन्होंने एक मार्केटिंग STRATERGY अपनाई इन्होंने अपने ब्रांड को बार और रेस्टोरेंट में बेचने के अलावा खुद के स्टोर बनाकर वहां पर बेचना सोच. उस वक्त इंडिया में ऐसी कौन सी ब्रांड नहीं थी जो कि खुद की स्टोर बनाकर अपने प्रोडक्ट को बेच सके.जब इस ब्रांड की स्थापना हुई उसके सिर्फ एक साल में ही पूरे इंडिया में इस् ब्रैंड ने कब्जा कर लिया. 2016 में बीरा 91ब्रैंड ने अपने ब्रांड को दुनिया भर में फैलाने के लिए विचार किया है उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल न्यूयॉर्क सिटी में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के द्वारा किया था.
2017 में इस ब्रांड ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ करने के लिए मशहूर म्यूजिक कंपनी SAAVAN के साथ मिलकर अपनाएक चैनल शुरू कर दिया था जिसका नाम बीर 91 था.
ऐसे कहा जाता है की, अमेरिका के मुख्यालय जो की NEW YORK में स्थित है,उसमे भी लगभग 1 महीनो तक बीरा 91 इस ब्रांड का इस्तेमाल किआ गया है. इसको आप प्रमोशन कहे या फिर ADVERTISEMENT लेकिन इस ब्रांड से पहले कोई भी इंडियन ब्रांड इतनी अलग योजना अपना ते हुए,लोगों के दिलो में राज किआ.इसके साथ यही एक इंडियन ब्रांड है जीसके ज्यादा ग्राहक AMERICA में मौजूद है.
क्या आप जानते है BIRA 91 इस नाम का मतलब क्या है. में आपको बता दू की बीरा का ऐसा कुछ अर्थ नहीं है, लेकिन 91 ये कोड अपने इंडिया देश को दर्शाता है.जब अंकुर जैन ने इस ब्रांड की स्थापना की थी उस वक्त इनके पास थोड़े भी पैसे नहीं थे लेकिन इनके TALENT और मार्केटिंग माइंड को कई यंग ENTERPRENUER पहचान लिया जिसमे KUNAL BHAL और ROHIT BANSAL जो की SNAPDEAL के संथापक है,इनके साथ दीपेंदर गोयल ZOMATO के संथापक जैसे कई लोगो ने अपना हाथ बताया इसके साथ आप ये कह सकते है की दुनियाभर में फैलने वाली इस इंडियन ब्रांड के संथापक को इनके द्वारा मदद नहीं मिलती तो आज BIRA 91 ये नाम आपके जिबानो पर नहीं होता.
क्या आपने BIRA 91 के किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किआ है,तो मुझे कमेंट करके जरूर बताना की किस वजह से आप BIRA 91 इस ब्रांड को पसंद करते हो.
3. TATA GROUP
TATA GROUP का नाम आज कौन नहीं जानता, इस ब्रांड का नाम सुनकर आपके दिल में गर्व और इज्जत की भावना जरूर निर्माण होती है. भारत को खुशहाल बनाने के लिए TATA GROUP का बहुत बड़ा योगदान है. क्या आपको पता है कि अगर TOTAL NETWORTH की बात की जाए तो इंडिया में सबसे ज्यादा NETWORTH रतन टाटा मतलब टाटा ग्रुप की ही होती, लेकिन इन्होंने पूरे इंडिया में लोगों के लिए अच्छे काम करने के लिए हर बार मदद के लिए सामने आए हैं.
Image Source-Google | Image by-GETTYIMAGES |
एक बार रतन टाटा इनको पूछा गया था, कि आप इतने अमीर क्यों नहीं है? तो जवाब में रतनजी ने कहा, मैं भारत देश को सुखी जीवन बिताते हुए देखना चाहता हूं और बाकी लोग अपने ECONOMY को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं.
अब मैं आपको बताता हूं कि TATA GROUP कितना बड़ा है. TATA GROUP का बिजनेस पूरी दुनिया में लगभग 100 से भी ज्यादा देशों में कार्यरत है इसके अलावा 160 अलग-अलग देशों में TATA GROUP अपने बनाए हुए प्रोडक्ट्स को निर्यात करता है उनकी दुनिया भर में लगभग 6 लाख 95 हजार से भी ज्यादा कर्मचारी है जोकि MICROSOFT,APPLE जैसे बड़ी कंपनी के कर्मचारियों के नंबर से ज्यादा होते हैं.
इतने बड़े नंबर के साथ TATA GROUP दुनिया के सबसे ज्यादा कर्मचारी काम करने वाली कंपनी में नाम आता है. इसके अलावा आप को एक बात समझानी पड़ेगी कि TATA GROUP का लगभग 60% INCOME CHARITY में दान किया जाता है इसमें कई हॉस्पिटल,स्कूल आदि जैसे संस्थाएं शामिल हैं.
टाटा ग्रुप की शुरुआत 1868 जमशेदजी टाटा के द्वारा की गई थी उन्होंने पहले तो कपड़ो का बिजनेस शुरू किया था, बाद में दुनिया के आलीशान होटल में से एक ताज होटल स्थापना भी जमशेद जी ने की थी. इंडिया में पहली बार 8 घंटे का काम करने की शुरुआत भी जमशेदजी ने ही की थी क्योंकि उससे पहले कर्मचारीयों से ब्रिटिश ज्यादा घंटे तक काम करवा लेते थे.इस तरीके से जमशेदजी ने लोगों की मदद करते हुए लोगों का भरोसा जीत लिया थाकी टाटा ग्रुप हमेशा लोगों के भलाई का ही सोचती है.
आपको विश्वास नहीं होगा कि 1912 के से टाटा के पास लगभग 99 आलीशान होटल और रेस्टोरेंट है उसमें से लगभग 83 अपने इंडिया में है और बाकी दुनिया केअलग अलग देशों में स्थित है.
जब टाटा ग्रुप ने गाड़ी बनाने के बारे में सोचा था उस वक्त मशहूर कार कंपनी Mercedes Benz के साथ पार्टनरशिप करके टाटा ने अपनी पहली कार लॉन्च की थी,1969 में जब टाटा ने Mercedes Benz से पार्टनरशिप ख़तम की कब तक TATA GROUP खुद की कार बनाने शुरू की.
आप तो जानते ही होंगे किस तरीके से टाटा ने JAGUARऔर LAND ROVER को खरीदा था,टाटा ग्रुप की TCS जो की इंडिया की सबसे बड़ी IT कंपनी है, उसमें दुनिया भर में 387000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और क्या आपको पता है दुनिया के सबसे ज्यादा सेटिस्फाई कंपनी के कर्मचारियों में टाटा ग्रुप का नाम सबसे आगे आता है.
अगर आपके पास TATA GROUP के बारे में और जानकारी है तो कमेंट करके जरूर बताना और दूसरे लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करना.
ये भी पढ़े:-
1. 19 UNIQUE FACTS ABOUT OUR LOVELY SUSHANT SINGH RAJPUT!
2. TOP 19 BEST AND USEFUL WEBSITES FOR EVERYONE IN 2020!
3. GREATEST AND BIGGEST EMPIRE IN WORLDS HISTORY!
4. ROYAL ENFIELD
Image Source-Google | Image by-ALAMYSTOCKPHOTO |
5.RELIANCE INDUSTRIES
Image Source-Google | Image by-YAHOOFINANCE |
ऐसी कई सारी भारतीय ब्रांड है,जो की दुनिया भर में फैली है. आपको ये ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताना.
अगर मुझसे बात या फिर मेरे द्वारा आपके विषय पर लेख चाहते हो तो,बिन हीच-खिचाये आप मुझे यहाँ पे कमेंट या INSTAGRAM पे DM करके जरूर बताना.
धन्यवाद!
1 टिप्पणियाँ
This article content is really unique and amazing.This article really helpful and explained very well.So i am really thankful to you for sharing keep it up..
जवाब देंहटाएंPrivate label gummy