HACKERS के प्रकार कोनसे है? अच्छे और बुरे HACKERS को कैसे पहचाने? DETAILS IN HINDI.

आज के दिन दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा इस्तेमाल कि जनि वाली एक चीज़है,INTERNET जी हा INTERNET ही दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है. 

आज के दिन दुनिया की जनसंख्या है,7.8 billion (780 करोड़) है,उन में से 5.06 billion (500 करोड़) से ज्यादा लोग हर दिन INTERNET इस्तेमाल करते है और उन में हर दिन लाखो लोग जुड़ जाते है. 

INTERNET का इस्तेमाल करते समय हम लोग,बहुत सारे और काम करते है जैसे की SOCIAL MEDIA चलना, GOOGLE PAY,PAYTM इन जैसे APPS के द्वारा ONLINE PAYMENT करना और ऑनलाइन SHOPPING करना.इसके आलावा WHATASAPP का WHATSAPP PAY जो की एक सबसे बड़ा PRIVACY PROBLEM है आज के दिन.  

ये सब कामे हम करते है लेकिन इन SERVICES का इस्तेमाल करने के लिए हमें कुछ तो देना पड़ेगा ना,उसी तरह जब आप SOCIAL MEDIA चलते हो तो आपकी सबसे बड़ी INTERNET की ताकद आपका G-MAIL या किसी APPS में आपका फ़ोन नंबर भी ले लिए जाता है.

ONLINE PAYMENT APPS के पास आपके बैंक DETAILS और ATM कार्ड DETAILS और सबसे ज्यादा घातक ऑनलाइन SHOPPING में आप आपका फ़ोन नंबर,ADDRESS,PIN CODE इसके आलावा पेमेंट DETAILS सभी प्रकार की जानकारी आपसे ले सकते है. 

इसके अलावा आप उनके SERVICES का फायदा नहीं उठा सकते हो. 
Image by B_A from Pixabay 
इन सभी SERVICES का फायदा उठाने के लिए हम अपनी जानकारी ख़ुशी-ख़ुशी दे देते है,क्योंकि हमें थोड़ा बहुत तो विश्वास होता है की,वो डाटा उन सर्विस देने वाली कंपनी के SERVER रूम में SAFE रखा गया है. 

सोच लीजिये तब क्या होगा,जब आपकी जानकारी रखी हुए SERVER रूम को किसी ने हैक कर ले आप अपने फ़ोन से तो आपका डाटा संभल कर नहीं रख सकते न उस वक्त,इस लिए हमें ONLINE SECURE कैसे रहा जाये ये सीखना होगा. 

जब हम किसी भी प्रकार से हैकर्स ये शब्द सुनते है तो आपके दिमाग में ये आता होगा की,एक जैकेट पहना हुआ इनसान जो की किसी भी प्रकार की INTERNET पर मौजूद जानकारी को अपने काबू में कर सकता है,तो ऐसा सोचने वाले लोग बिलकुल गलत है क्योंकि दुनिया भर में सिर्फ एक प्रकार के ही हैकर्स नहीं होते है,दुनिया में बहुत प्रकार के हैकर्स है जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे. 

दुनिया भर में अभी तक दस प्रकार के HACKERS मौजूद है,जिनकी अलग अलग प्रकार के नामो से बोल जाता है उन में से कोई अच्छा हैकर होता है कोई बुरा हैकर होता है कोई दोनों का मिक्स हो सकता है. इन सभी प्रकार के हैकर दुनिया भर में मौजूद है. 

    WHITE HAT HACKER

    इन हैकर्स को हम ETHICAL HACKERS या फिर CYBER SECURITY EXPERT भी कह सकते है.

    ये हैकर्स वो होते है जो CERTIFIED AUTHORIZED होते है और वो लोग कभी भी किसी भी स्तिथि में अपने SKILL का इस्तमाल गलत तरीके से नहीं करते है उन HACKERS को हम  ETHICAL HACKERS कह सकते है. 

    WHITE HAT HACKERS ये किसी कंपनी के लिए या किसी ORGANISATION के लिए काम कर सकते है.इनका काम होता है किसी भी जानकारी को बाकि हैकर्स से किस प्रकार से सुरक्षित रखा जाये?और कोई भी अगर उनके डाटा पर हाथ डालने की कोशिश करता है तो उसे ढूंढना लेकिन LEGAL तरीके से.

    BLACK HAT HACKERS 

    ये HACKERS जो होते है वो WHITE HAT HACKERS के बिलकुल उलटे काम करते है,हमें INTERNET पर सबसे ज्यादा खतरा इसी टाइप्स के हैकर्स से होती है. 

    इन हैकर्स को हम CRECKERS भी कह सकते है क्योंकि बिना किसी परमिशन और बिना किसी भी भी RULES AND REGULATION को FOLLOW करते हुए जो हैकर्स अपने SKILL का गलत इस्तमाल करता है.उन हैकर्स को हम BLACK HAT HACKERS कह सकते है. 

    इन हैकर्स का MAIN हेतु होता है की अपने फायदे के लिए किसी के भी जानकारी को चुराना या हानि पहुँचाना. दुनिया में अभी तक सबसे खतरनाक हैकर जो थे उनमे KEVIN MITNIC,DEVID AL SMITH इन जैसे हैकर्स शामिल है जो दुनिया में सबसे बड़े क्राइम करते हुए पकडे गए थे. 

    इस प्रकार के जो हैकर्स होते है उनको हम आसानी से उनकी ACTIVITY से पहचान सकते है.

    GREY HAT HACKERS 

    जिस प्रकार से BLACK HAT HACKERS और WHITE HAT HACKERS को हम उनके काम से पहचान सकते उस तरह हम GREY HAT HACKERS असानी से पहचान नहीं सकते है. 

    ये हैकर्स वो होते है जो हैकर्स BLACK HAT HACKERS या WHITE HAT HACKERS कभी भी बन सकते है,हम इन हैकर्स को इन दोने के बिच का हैकर्स कह सकते है. 

    इन टाइप्स के हैकर्स के पास AUTHORISED CERTIFICATE नहीं होता है लेकिन वो अच्छे काम के लिए भी या अपने खुद के फायदे के लिए भी अपने स्किल का इस्तमाल कर सकते है.ये पूरा काम उस हैकर्स पे निर्भर होता है.

    SCRIPT KIDDIES 

    इन हैकर्स को दुनिया के सबसे खतरनाक हैकर्स माना जाता है क्योंकि इन हैकर्स के बजाये दुनिया में किसी भी प्रकार के हैकिंग और CYBER ATTACK नहीं हो सकते है. 

    हैकिंग करने के लिए जिस प्रकार के भी DEVICES और EQUIPMENT अदि जैसे चीज़ बहुत ज्यादा जरुरी होती है.

    उन सारे SOFTWARE और HARDWARE को बनाना और हैकिंग करने के काबिल  चीज़ बनाने की जिम्मेदारी इन SCRIPT KIDDIES प्रकार के हैकर्स की होती है.

    ये जो हैकर्स होते है,उन लोगों को हैकिंग के मामले में जानकारी नहीं होती है लेकिन वो हैकर्स के लिए जरुरी होने वाले TOOLS को बनाना और दूसरे हैकर्स को बेच देना ये काम इन प्रकार के हैकर्स का होता है. 

    BLUE HAT HACKERS 

    ब्लू हैट हैकर्स वो होते है जो लोग हैकिंग के दुनिया में नए है या फिर वो लोग जिनको हैकिंग के मामले में थोड़ी बहुत जानकारी होती है,और वो लोग जो छोटी मोती हैकिंग कर सकते है,उन लोगों को BLUE HAT HACKERS कहा जाता है. 

    इसके आलावा इन हैकर्स का काम ये भी होता है की,जो GAMES होते है जो भी SOFTWARE होते है,उन को हैक करना जो कोई भी कर सकता है.उन हैकर्स के प्रकार को हम BLUE HAT HACKERS कह सकते है. 

    इंटरनेट पर हमें बहुत सारे ऐसे टूल्स मिलेंगे जो की SCRIPT KIDDIES के द्वारा बनाये गए है उन टूल्स का इस्तेमाल करके हम लोग किसी भी कम PROTECTION वाले सॉफ्टवेयर को आसानी से हैक करके उसको अलग प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हो.

    RED HAT HACKERS  

    इन जैसे हैकर्स को "EAGALEYE" या फिर WHITE HAT HACKER कह सकते है क्योंकि इन प्रकार के हैकर्स BLACK HAT HACKER के हैकिंग को रोकने के लिए होते है,लेकिन वाइट हैट हैकर्स और रेड हैट हैकर्स अलग है. 

    वाइट हैट हैकर्स जो होते है वो BLACK HAT HACKER को पूरी तरीके से गलत साबित करता है लेकिन रेड हैट हैकर्स वैसे नहीं होते है इनका काम होता है की भी प्रकार प्रकार की ACTIVITY BLACK HAT HACKER के द्वारा की जाती है,उस ACTIVITY को RED HAT HACKERS ज्यादा हद तक स्लो कर सकता है. 

    STATE/NATION SPO. HACKERS 

    ये हैकर्स वो होते है जो लोग अपने सरकार के लिए काम करते है,और अपने सरकर के सभी जानकारी को BLACK HAT HACKER से बचके रखना और किसी भी परिस्तिथि में अपने देश की जानकारी सेफ रखना. 

    इन हैकर्स को सरकार के द्वारा नियुक्त किया जाता है और उन हैकर्स को सरकार की तरफ से उन हैकर्स को अच्छा पगार भी मिल सकता है.

    हमारे सरकार की जानकारी को दूसरे देशो से सुरक्षित रखने की पूरी जिम्मेदारी इन हैकर्स की होती है. 

    HACTIVIST 

    ये हैकर्स वो होते है जो लोग बिना किसी पर्मिशन के बिना सरकार के SERVER पर या सरकार के किसी भी जानकारी को चुराना ये काम इन हैकर्स का होता है. 

    HACTIVIST ये कोई एक इंसान हो सकता है या फिर कई लोगों की टीम हो सकती है,जिनके द्वारा सरकार के कामो में दखल देना या उनकी जानकारी को थ्रेट करना ये हेतु होता है,HACTIVIST इस प्रकार के हैकर्स का ये काम होता है. 

    WHISTLE BLOWER   

    इन हैकर्स को MALICIOUS INSIDER भी कहा जाता है,इसी के नाम की जैसे इसका काम होता है. 

    जो हैकर्स GOVT.  AGENCY या फिर किसी ORGANISATION के लिए काम करते हुए किसी भी प्रकार के ILLEGAL ACTIVITY हो रही हो तो ये WHISTLEBLOWER का काम होता है की इसके बारे में सभी को जागृत करे और उस कंपनी का WHITE HAT HACKERS जो होता है उसकी मदद करना और उनके डाटा को सुरक्षित रखना.  

    तो ये थे कुछ हैकर्स के प्रकार आपको ये पोस्ट कैसे लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताना,मेरे ब्लॉग के साथ मेरे YOUTUBE CHANNEL को भी फॉलो करना मत भूलिए गा. 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ