चोरी हुए फ़ोन का LIVE LOCATION कैसे देखे?अगर हमारा फ़ोन चोरी हो जाये तो क्या करे?

आज के दिन हर एक के पास अपना स्मार्टफोन है लेकिन स्मार्टफोन होने के ख़ुशी के साथ हर समय हमें ये डर जरूर रहता है की अगर मेरा फ़ोन कोई चोरी कर ले,और हमारे फोन का सारा डाटा कोई चुरा कर उसका गलत इस्तेमाल कर ले. 

अगर किसी का मोबाइल चोरी हो जाये या फिर खो जाये तो,हम लोग पुलिस में शिकायत करते है,लेकिन हमारे देश की पुलिस इतनी भी ACTIVE नहीं है की हर एक मोबाइल को खोज ले और उसके मालिक को दे दे. 

इस लिए पुलिस में शिकायत करने के बाद भी हमारी अपने फ़ोन के लिए जिम्मेदार कम नहीं होती है इस लिए हम लोग हर नाकाम कोशिश करते रहते है. 


आगे में आपको ऐसे TIPS बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन को ज्यादा आसानी खोज ले और उसकी पूरी जानकारी के बारे में आसानी से पता लगा सकते हो,इसके साथ अपने DEVICE को SECURE बनाने की कुछ बाटे बताऊंगा. 
 

अभी आपको क्या करना चाहिए?

सबसे पहले आपको अपने SMARTPHONE को एक मजबूत पासवर्ड से सुरक्षित  कोशिश करे इसके बाद सबसे जरुरी बात की हमें अपने फ़ोन में FIND MY DIVICE FEATURE  को ACTIVATE कर ले वैसे तो GOOGLE की तरफ से ये सेटिंग अपने आप हो जाती है लेकिन हमारी भी ये जिम्मेदारी है की ये सेटिंग ACTIVATE है या नहीं ये देखना. 


ये SETTING ENABLE करने के लिए क्या करे?

1. OPEN PHONE SETTING > Google सेटिंग > SECURITY > FIND MY DEVICE पर जाएं.

2. ENABLE FIND MY DEVICE >ENABLE LOCATION SERVICE. 

वहां पर आपको आप किस प्रकार से SERVICE ENABLE कर सकते हो इसके पर्याय दिखेंगे.

जिसमे आप FIND MY DIVICE APP और गूगल के WEBSITE के साथ इस SERVICE को ENABLE कर सकते हो. 

इस में सबसे अच्छे तरीके से और GOOGLE के SERVICE के साथ आप अपने फ़ोन की LIVE LOCATION बहुत आसानी से देख सकते है. 

source: google find my device 

जब आप FIND MY DEVICE के साथ अपने मोबाइल को खोजने की कोशिश करते हो तो,साइड में आपको तीन OPTION मिलेंगे. 

PLAY SOUND: ये FEATURE आपको उस वक्त काम आएगा जब आप MAP में बताये हुए LOCATION पर हो लेकिन आपका फ़ोन आपको नहीं मिल रहा है तो,इस फीचर की मदद से आप अपने फ़ोन को लगभग 5 मिनट तर बजा सकते हो,इस स्तिथि में आपके फ़ोन का इंटरनेट कनेक्शन ों होना चाहिए. 


SECURE DEVICE: इस फीचर की मदद से आप अपने फ़ोन को ज्यादा SECURE बनाने के लिए अपने फ़ोन को PASSWORD डाल सकते हो,अगर आप पासवर्ड डालना चाहते हो तो पासवर्ड ऐसा  आपको आसानी से याद हो जाये क्योंकि अगर आप ही PASSWORD भूल गए तो,अगर आपका फ़ोन मिल जाये तो उस पासवर्ड के बिना वो DEVICE इस्तमाल भी नहीं कर पावोगे. 

ERASE DATA: ये भी FEATURE बहुत काम का है जिसकी मदद से आप अपने MOBILE को और ज्यादा सुरक्षित बना सकते हो की,अगर आपको लगे की आपका मोबाइल मिलेगा नहीं तो आप अपने मोबाइल का पूरा डेटा दूसरे DEVICE की मदद से DELATE कर सकते हो.

लेकिन इसमें भी एक कमी है,की अगर आपके मोबाइल के RAM में जो भी DATA है वही डाटा DELETE हो जायेगा,लेकिन अगर आपका कुछ DATA SD CARD में रहेगा तो आपका वो DATA DELETE नहीं हो सकता. 

जब FIND MY DEVICE कनेक्ट न हो तो?

आपका जो PHONE चोरी या गुम हो गया है उसमे अगर आपका G-MAIL ACCOUNT ACTIVATE होगा तभी ये FEATURE आपके काम आएगा. 

ये भी एक बहुत अच्छी सर्विस है जिसका उपयोग आपके फ़ोन की LOCATION HISTORY बताने के लिए सबसे कारगर साबित हो सकती है.

Image Source-Google | Image by-RD.COM

इस SERVICE से अपने PHONE की LOCATION देखने के लिए आपको GOOGLE MAP की जरुरत पड़ेगी.  

1. किसी ANDROID फ़ोन में अपने G-MAIL के साथ GOOGLE MAP को OPEN करो. 


2. THREE DOT पर क्लिक करके उसमे YOUR TIMELINE इस OPTION पर CLICK करते ही आपको आपके ACCOUNT की MAP HISTORY दिख जाएगी. 

आपको ये जानकारी कैसे लगी मुझे कमेंट में जरूर बताना. 

अगर आपको कोई सवाल सवाल है तो भी आप बिना हीच किचए मुझे पूछ सकते हो.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ