AKSHAY KUMAR BIOGRAPHY IN HINDI | अक्षय कुमार की जीवनी हिन्दी मे .

 दोस्तों,अगर आज के दिन लोगों को पुछा जाए की,आपका पसंदिका बॉलीवुड ACTOR कॉन है तो ज्यादा लोग बॉलीवुड के खिलाड़ी AKSHAY KUMAR को ही ज्यादा लोग पसंद करते होंगे.

Image Source-Google | Image by-EASTERNEYE

AKSHAY एक अच्छे ACTOR,DANCER होने के साथ एक अच्छे इंसान भी है क्योंकि जब भी देश को परेशानी होती है तो बॉलीवुड इंडस्ट्री मे सबसे पहले अक्षय ही हमे सबसे आगे दिखते है. 

आज हम AKSHAY KUMAR के जीवनी पर नजर डालेंगे,और इनसे जुड़े कुछ FACTS पर भी नजर डालेंगे!

तो चलिए शुरू करते है. 

परिवार | FAMILY

अक्षय का नाम "RAJIV HARIOM BHATIA" है और इनका जन्म 1967 मे अमृतसर-पंजाब मे हुआ था. 

इनके पिता HARIOM BHATIA और इनके मत का नाम ARUNA BHATIA है. 

AKSHAY को एक बहन भी है उनका नाम ALKA है. 

शिक्षा | पढ़ाई 

AKSHAY बचपन से ही स्टेज पर पर्फॉर्म करने के लिए जाने जाते थे.SCHOOL के व्यक्त AKSHAY हर ACTIVITY मे हिस्सा लेते थे लेकिन उनको सबसे ज्यादा डांस पसंद था. 

इस लिए कभी वो बाकी के ACTIVITY छोड़ते थे,लेकिन उन्होंने कभी भी DANCE का प्रोग्राम छोड़ते नहीं थे. 

SCHOOL के वक्त अक्षय सभी PROGRAMS मे हिस्सा लेते थे और उन सब मे अक्षय का बहुत अच्छा PERFORMS होता था. 

DELHI के चाँदनी चौक मे रहने के बाद अक्षय मुंबई आ गए और KOLIWADA मे रहने लगे थे. 

अक्षय ने MUMBAI के ही SCHOOL जिसका नाम DON BASCO SCHOOL है यह से उन्होंने पढ़ाई पूरी की और कॉलेज के पढ़ाई के लिए उन्होंने MUMBAI के ही KHALSA COLLAGE से उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई शुरू की. 

लेकिन अक्षय ने 1 साल बाद ही कॉलेज छोड़के BANG-KOK चले गए और वह पर MARSHAL-ART की ट्रैनिंग शुरू की. 

BANG-KOK मे MARSHAL-ART की ट्रैनिंग लेते हुई अक्षय ने एक HOTEL मे CHEF और WAITER का काम भी कीये है. 

ACTING की शुरुवात 

MARSHALART की TRAINING खतम होने के बाद अक्षय मुंबई आए और पैसे कमाने के लिए लोगों को MARSHALARTS की ट्रैनिंग देने लगे. 

ट्रैनिंग देते हुए अक्षय के STUDENT जो एक PHOTOGRAPHAR था,उसने अक्षय का नाम MODELLING ASSIGNMENT के लिए भेज दिया.

अक्षय का ऐक्टिंग मे भी INTREST था इस लिए उन्होंने मौडलिंग करने की सोची और उन्होंने अपना हुनर दिखते हुए दो दिन मे ही इतने पैसे कमाए की उतने पैसे वो पूरा महिना भी नहीं कमा सकते थे. 

इस बात को अक्षय ने मन पे लेते हुए ये तय किया की वो आगे जाके एक अच्छे ACTOR बनेंगे. 

उनका DANCE भी बहुत अच्छा था इस लिये उन्होंने पहले तो एक BACKGROUND DANCER की भूमिका निभाने लगे. 

FILM के OFFERS

एक मशहूर किस्सा है शायद आप को भी पता होगा,की उनके ऐक्टिंग की शुरुवात कैसे हुई. 

अक्षय की पहली फिल्म थी SAUGANDH.इस फिल्म मे इन्होंने मशहूर अभिनेत्री राखी और शांति प्रिया इनके साथ अक्षय ने पहली बार काम किया. 

इस फिल्म के बाद भी अक्षय कै अलग अलग जगह पर काम करने के लिए भटकते थे. 

एक किस्सा ऐसा है,की एक दिन अक्षय को एक जाहिरात के शूटिंग के लिए बंगलोर जा रहे थे लेकिन कुछ कारण की वजह से उनकी FLIGHT छूट गई. 

अक्षय उस दिन बहुत निराश हुए,और वो सोच राहे थे की अच्छा काम मिल था इसे ऐसे कैसे जाए दिया. 

लेकिन उनको पता नहोई था की उसी दिन से उनकी तकड़ीं खुलने वही है. 

हुआ ये की फ्लाइट मिस के दिन ही शाम को मशहूर PRODUCER PRAMOD CHAKRAVARTI ने अक्षय को एक फिल्म के लिए चुना उस फिल्म का नाम था "DEEDAR"

इससे पहले भी अक्षय ने 1987 के एक फिल्म "AAJ" इस फिल्म मे इन्होंने अपने आपको एक अच्छा ACTOR साबित करने की कोशिश की,उस फिल्म मे अक्षय ने एक MARSHALARTS ISTRUCTOR के भूमिका करते हुए दिखाई दिए थे,इस फिल्म के डायरेक्टर थे,"MAHESH BHATT."

इन जैसे बड़े बड़े DIRECTORS के FILM मे काम करने का मौका मिल,इस लिए अक्षय लोगों के नजरों मे आ रहे थे.लेकिन लोग कहते थे की अक्षय मे ACTION की काबिलियत है,और इनका लुक और एक्शन भी अच्छा है लेकिन ACTING इतनी अच्छी नहीं है,इस लिए अभी तक लोग अक्षय को ज्यादा पसंद नहीं करते थे. 

इन सब बातों को अक्षय ने आपने मूवी के एक सीरीज "खिलाड़ी" मे दिखाई इन फिल्मों के बाद अक्षय सभी तरफ से एक अच्छे और सभी फिल्म के लिए अच्छे ऐक्टर हो गए थे. 

अक्षय के खिलाड़ी फिल्म सीरीज मे KHILADI,MAI KHILADI TU ANADI,KHILADI YON KA KHILADI इन जैसे फिल्मों मे अक्षय ने अपने आप को ऐक्टिंग मे साबित कर दिया और लोगों को गलत साबित कर दिया. 

KHILADI FILM SERIES के बाद अक्षय को बहुत अच्छे फिल्मों के OFFERS आने लगे उन मे से MOHARA ये फिल्म मे भी अक्षय ने सुनील शेट्टी इनके साथ मिलके MOHARA फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर HIT साबित किया. 

साल 2000 मे "MELA" ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आयी थी,लेकिन इस फिल्म मे "AMIR KHAN" होने के बावजूद ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. 

इस फिल्म के बाद "MELA" FILM की अभिनेत्री "TWINKAL KHANNA" के साथ शादी कर ली और अक्षय INDIA के पहले SUPARSTAR कहलाने वाले "RAKESH KHANNA" के दामाद बने. 

2006 मे अक्षय-सलमान खान के साथ "जान-ए-मन" इस फिल्म मे काम किया था,लेकिन सलमान-अक्षय होने के बावजूद इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा नहीं कर पाई.  

2007 का साल अक्षय के फिल्म इंडस्ट्री का सबसे अच्छा साल आप मान सकते है क्योंकि ये साल उन्होंने बॉक्स ऑफिस पे अच्छा प्रदर्शन करते हुए,इनके लगातार चार फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. 

इस वजह से अक्षय को 2007 का BEST ACTOR के नाम से नवाज़ा गया. 

हम सभी को पता है की अक्षय सिर्फ एक प्रकार के ही फिल्मो मे काम नहीं करते है,वो कॉमेडी,एक्शन,रोमांटिक इन जैसे फिल्मों के साथ ड्रामा फिल्मों मे भी अच्छी भूमिका निभाते है. 

अक्षय के ऐसे ही कुछ बेस्ट फिल्म. 

ACTION FILM:-KHILADI SERIES, MOHARA, etc.
 
ROMANTIC FILM:-YE DILLAGI,DHADKAN, etc.

DRAMA FILM:-EK RISHTA, etc.

COMEDY FILM:-HERA PHERI SERIES, GARAM MASALA, etc.

आपके पसंदी के ACTOR कोण है,मुजे COMMENT मे जरूर बताना ,मे अगर पोस्ट उसी स्तर पे लिखूँगा. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ