आज के दिन WHATSAPP कोण इस्तेमाल नहीं करता,इंडिया में 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग WHATSAPP इस्तेमाल करते है.
आज के दिन WHATSAPP इंडिया में बहुत लोग इस्तेमाल करते है,उन मे से 6/10 लोग ऑनलाइन पेमेंट SERVICES जैसे की GOOGLE PAY,PAYTM और PHONE PAY जैसे ऑनलाइन पेमेंट की APPS का इस्तेमाल करते होंगे.
आप को तो पता ही होगा की पिछली ही महीने में WHATSAPP ने INDIA के लिए अपने APP में पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी है,लेकिन WHATSAPP का ये प्लान बहुत दिनों पहले से था.
लेकिन 'INDIAN GOVT.' के 'RULES & REGULATIONS' की वजह से WHATSAPP की ये सुविधा हमारे सामने नहीं आयी लेकिन आज के दिन हम लोग किसी को भी WHATSAPP से ONLINE MONEY TRANSFER कर सकते है और वो भी किसी भी पाबन्दी से.
साथ में पढ़े: GOOGLE PAY कैसे बना INDIAN MARKET का BADSHAH?
WHATSAPP PAY क्या है?
WHATSAPP ने 'UPI-BHIM' इस सुविधा का इस्तेमाल करते हुए इंडिया के बड़ी बड़ी बैंक्स जैसे की,AXIS BANK ,HDFC,ICICI के जैसे कई बैंक के साथ PARTNERSHIP करके अपनी सर्विस को और आसान बनाने की कोशिश कर रहा हैं.
आपको किसी को भी पैसे भेजने हो या आपको किसी से लेना हो तो आपको एक सबसे जरुरी बात को जानना होगा.
वो बात ये है की आप का WHATSAPP जिस नम्बर से चला रहे है वो आपका नम्बर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होने चाहिए.
WHATSAPP के इस फीचर की वजह से WHATSAPP बड़ी कम्पनि जैसे की,GOOGLE PAY,PAYTM और PHONE PAY जैसे ऑनलाइन पेमेंट की APPS को अच्छी टक्कर दे सकता हैं.
क्योंकि इंडिया में GOOGLE SEARCH से पीछे WHATSAPP का ही नम्बर अाता है जहा पर,सबसे ज्यादा लोग होते है.
इसके आलावा आप किसी को भी पैसे भेज नहीं सकते या फिर किसी से भी पैसे नहीं ले सकते है.
WHATSAPP से किसी को भी पैसे कैसे भेजे?
1. WHATSAPP ओपन करके ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे.
2. PAYMENT के OPTION को चुनने के बाद PAYMENT करने का रास्ता बताना.
3. इसके बाद अगले पेज पर बहुत बैंक की लिस्ट आपके सामने आएगी.
साथ में पढ़े: ऑनलाइन फोटो बेचके कैसे कमाए?
4. अपने बैंक का नाम चुनने के बाद,में दिया हुआ या WHATSAPP का नम्बर आपको वह डालना होगा.
5. आपका नम्बर SMS के द्वारा VERIFY करना होगा.
6. जिस तरीके के बाकि के पेमेंट APPS में सुरक्षा के लिए,UPI PIN रहता है,उसी तरीके से इस में भी आपको एक PIN देना होगा.
इन सारी स्टेप्स का उपयोग करते हुए आसानी से आप किसी को भी ONLINE पैसे भेज सकते हो.
लोगो को पैसे किस तरीके से भेजे?
1. आपको जिस को भी पैसे भेजने हो उसका WHATSAPP में CHAT खोलिये.
2. निचे दिए गए ATTACHMENT पे क्लिक करने के बाद आपके सामने PAYMENT का एक नया ऑप्शन दिखाई देगा उस पे आपको क्लिक करने होगा.
3. आपको उस व्यक्ति को जितना पैसा भेजना है उतना AMOUNT वहाँ पर लिखना होगा.अगर आप पैसे के साथ कुछ MESSAGE लिखना चाहते तो भी आप लिख सकते हो.
4. PAYMENT पूरा करने के लिए आपको अपने अकाउंट का UPI CODE वहाँ पर देना होगा वरणा आपका पेमेंट पूरा नहीं हो पायेगा.
5. आपका पेमेंट पूरा होने के बाद आपको बैंक की तरफ से MESSAGE आएगा तो आप समाज जाना की पैसे पहुँच गए है.
साथ में पढ़े: BEST AND USEFULL WEBSITES FOR EVERYONE.
WHATSAPP का ये FEATURE बहुत ही सिंपल है और यहाँ से बिना किसी पाबन्दी से किसी को भी आप पैसे भेज सकते हो और उनसे पैसे ले सकते हो.
0 टिप्पणियाँ