लोगों का USER DATA का क्या फायदा है ? APPS इसका कैसे इस्तमाल करते है.

दोस्तों 21वीं सदी में सभी लोग टेक्नालॉजी की तरफ मुड़ गया है, उसमें स्मार्टफोन ज्यादा चल रहे हैं. दुनिया भर में लगभग 5.15b. (515 करोड़) की जनता स्मार्टफोन इस्तमाल करती है और हर साल यह संख्या 2.5% तक बढ़ जाती है.


दुनियाभर में जितने भी SMARTPHONE USERS है, इनके अलावा जितने भी COMPUTER USERS है उनको कभी ना कभी किसी भी प्रकार के APPS की जरूरत होती है, जो ऐप्स उनको जरूरत होती है वो APPS उसी समय DOWNLOAD करके इस्तमाल कर सकते हैं.

आपको तो पता ही है कि, दुनिया में जितने भी स्मार्टफोन या कंप्यूटर यूजर है उनकी सभी प्रकार की जानकारी आपको उनके फोन में या कंप्यूटर में मिल जाएगी.
 
स्मार्टफोन या कंप्यूटर को आप उस USER की DIGITAL LIFE मान सकते हैं.

दुनिया के कई सारे APP DEVELOPER होते हैं वह सभी लोग सभी यूजर के इंफॉर्मेशन को देख सकते हैं.

दुनिया भर के लगभग सभी APPS के द्वारा यूजर्स के INFORMATION को ले लिया जाता है. कई DEVELOPERS अच्छे काम के लिए लोगों की इंफॉर्मेशन ले लेते हैं.

जिसमें सबसे ज्यादा ऊपर आते हैं, SOCIAL MEDIA APPS:INSTAGRAM ,TIKTOK,YOUTUBE SHORTS इनके जैसे SOCIAL MEDIA APPS का नंबर आता है.
      
ये भी पढ़ें:
                  WHAT IS YOUTUBE SHORTS! दुनिया का नया TIK-TOK?
                 
लेकिन दुनिया में ऐसे भी कई सारे APPS है, जो यूजर्स के INFORMATION को पैसे कमाने का रास्ता है इस तरह देखते हैं.

 दुनिया के की बड़े लोगों ने USER DATA को महत्व देते हुए,कुछ TAGLINE दिया है,जिससे आप DATA की ताकद समाज सकते हो. 

1. BIG DATA IS THE NEW PETROL.                   
               
2. NEVER DISTRUCT BIG DATA.                         
                   
3. INFORMATION IS ALL THAT MATTER.         
   
4. THE NEXT MIDDLEWARE IS THE DATA.       
     
5. WITH BIGGER DATA MAKE BIGGER SPACE.

    इस TAGLINE से आपको थोड़ा सा अंदाज आया होगा कि डाटा क्या होता है और फ्यूचर में डाटा की कितनी ताकत है.

    क्या आप उस डाटा के बारे में और जानकारी जानने के लिए तयार हो? तो चलिए शुरू करते हैं.
 

    USER DATA क्या होता है?



        आप SMARTPHONE का या किसी भी DEVICE का इस्तेमाल करते हो तो उसमें आप खुद डाटा बनाने वाले होते हैं और उसको किस तरीके से इस्तेमाल करना है वह भी अपने तरीके से जो आप कर सकते हो. 
         
        DATA की DEFINITION:-
     
           "USER DATA IS TYPICALLY LOCAL DATA THAT INDIVIDUALS NEED TO COMPLETE THEIR SPECIFIC TASKS, THIS DATA IS TO BE KEPT IN THE HOME FILE SYSTEM OR IN FILE SYSTEM THAT ARE CREATED SPECIFICALLY FOR USER DATA"

           जिस प्रकार आपके जीवन को लोग देख सकते हैं उसी प्रकार आपके स्मार्टफोन पर बिताया हुआ वक्त भी कोई देख रहा होता है. 

         उसमें आप आपके SMARTPHONE में क्या OPEN किया, क्या देखा, क्या खरीदा इसके जैसे सभी जानकारी का मतलब यूजर डाटा होता है.

    USER DATA किस प्रकार लिया जाता है?

        लोगों का डाटा जमा करना आज के दिन बहुत आम बात हो गई है एक छोटी सी वेबसाइट से लेकर दुनिया की बड़ी से बड़ी APPS भी इस डाटा को अपने फायदे के लिए इस्तमाल करती है.

        हर स्मार्टफोन USER इंटरनेट के अलग-अलग रास्तों से अपने जरूरत के हिसाब से एप्स इंस्टॉल करते होंगे. जब कोई भी ऐप इंस्टॉल करके ओपन करते हो तो आपको कुछ परमिशन मांगे जाते हैं इस प्रकार से तो आप आपका डाटा कलेक्ट करने की परमिशन आपसे लेता है और आपका डाटा उनके पास जमा होता है.
    Image Source-Google | Image by-DREAMSTIME 

           किन-किन तरीके से DATA COLLECT किया जाता है?


        SMARTPHONE:- सिर्फ एप्स ही नहीं स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय भी आपको बहुत सारी चीजों की परमिशन मांगी जाती है उस परमिशन को "ALLOW" करने के बाद ही आप अपना अगला काम कर सकते हो.

        WEBSITES:- आप हमेशा किसी भी प्रकार की खोज करते हो तो अपने जरूरत की वेबसाइट को ओपन किया उस पर आपको "COOKIES" का ऑप्शन जरूर आता होगा उस ऑप्शन को आप ALLOW या AGREE करते हो तो INDIRECTLY आपका DETA उनके पास चला जाता है.

       अगली बार आपके स्क्रीन पे उसी प्रकार की जानकारी बार बार देखने को मिल जाएगी, जिसके आप ने खोज की है या सर्चिंग की थी.

    DATA इस्तमाल करने का उद्देश्य क्या होता है?

    Image Source-Google | Image by-DEPOSITPHOTOS 


           दुनिया की सभी ऐप्स यूजर के डाटा ले लेती है इनका यह उद्देश्य होता है कि, उनकी सर्विस को और ज्यादा INPROVE कर सकें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके कई डेवलपर्स पर आप भरोसा कर सकते हैं इनके कलेक्ट की गई जानकारी से आपको किसी भी प्रकार का धोखा नहीं हो सकता. 

          लेकिन ऐसे कई सारे डेवलपर्स ऐसे होते हैं, जो खुद के फायदे के लिए लोगों के DATA इस्तमाल करते हैं आप का इस्तेमाल किया हुआ डाटा किसी दूसरे को ही भेज देते हैं और और डेवलपर्स उनके जरूरत के हिसाब से इस्तमाल करते हैं जिसकी वजह से कई बार आपके फोन में "UNKNOWN SPAM CALL "और ADS देखने को मिल सकते है.

    DATA SECURE कैसे रखें?

    Image Source-Google | Image by-ZDNet 

     1. आप के PERSONAL INFORMATION को अपने DEVICE मे AUTOMATIC सेव करके न रखिए,जिसमे आप किसी अकाउंट की जानकारी जैसे की USERNAME ,PASSWORD या फिर किसी भी PAYMENT करने वाले CARD को अपने DEVICE में सेव करके न रखिये,इससे आपको बहुत बड़ा धोका हो सकता है. 

         अगर आपको अलग-अलग पासवर्ड याद नहीं रहते,तो आप डिवाइस में सेव करने के बजाये,कही पर लिख लीजिये ये रास्ता आपको अपने DATA को ज्यादा SECURE बनाने में मदद कर सकता है. 

    2. किसी भी APPS को और साइट को इस्तेमाल करते हुए, वह पर कई परमिशन मांगी जाती है उस वक्त आप उसको परमिशन न दे पहले वो क्या परमिशन मांग रहा है वो पढ़े उसके बाद ही आप परमिशन दे.
    (कई बार ये पाया गया है,की किसी वेबसाइट या APPS  के PERMISSION पेज में प्राइज छुपी हुयी होती है.)

    3. आपको तो पता ही है कि आपके फोन में जीमेल होता है,वही G-MAIL अकाउंट ही आपकी DIGITAL लाइफ होती है.
     
    GMAIL ACCOUNT SECURE कैसे रखे?

          इसके लिए आप किसी भी APPS का अकाउंट बनाते हो तो उसमें अपने जीमेल की INFORMATION ना डालें जैसे की सबसे बड़ी बात जीमेल का पासवर्ड सभी अकाउंट के लिए अलग अलग रखे. 

           आपका जीमेल ID तो सब के पास पहुंच सकता है लेकिन बहुत जगह पर एक पासवर्ड डालकर आप अपने डिजिटल लाइफ को धोके में ला सकते हो. 

    4. किसी भी वेबसाइट पर PAYMENT करते हुए या ACCOUNT बनाते वक्त वो SECURE है या नहीं वह जरूर चेक करे.
       
            वह जानने के लिए अपने ब्राउज़र्स में  साइड ADDRESS के आगे "लॉक" ICON आता है तो आप निडर होके अपनी INFORMATION डाल सकते है. 

            अगर उस WEBSITE में "लॉक" के ICON के बजाये "NOT SECURE" ऐसा आ रहा है,तो गलती से भी आप अपनी INFORMATION वहां पर ना डालें. 

    5. आप INTERNET पर किसी भी प्रकार की जानकारी देख रहे हो, उस वक्त "PUBLIC WI-FI" का इस्तेमाल करिये गा ही मत,ये आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकता है.

        अगर आप जानकारी चाहते हो तो,अपने सिम के INTERNET का इस्तेमाल करते हुए,जानकारी को खोजे. 
     
      SIM के DETA को सबसे SECURE माना जाता है.

     अपने DETA की कीमत कितनी होती है?

    Image Source-Google | Image by-FREEPIK 


        जैसा आपको पहले ही बताया हूँ की भविष्य में डाटा की बहुत ताकद होंगी. 

        आपको जानके हैरानी होंगी की,डाटा की कीमत कितनी होती है. 2015 के रिपोर्ट के अनुसार ऐसा पता चला है की जितनी भी बड़ी कंपनी है वो अपने USERS के DETA को लगभग $100 (7000 INR.) हर महीने हर एक USER के अनुसार बेच देते है. 
         
           इन कंपनी के पास लाखो करोड़ में लोगों के INFORMATIN होते है उससे आप अंदाजा लगा सकते है अपने DATA की कीमत कितनी है. 

        
          तो ये थी USER DATA के बारे में कुछ जानकारी जो सबको जाननी जरुरी है. ये INFORMATION आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना. 

         अगर आपके विषय पर मेरे द्वारा BLOG चाहते हो तो मुझे जरूर बताना. 

        में आपके लिए हर 3 दिनों में ऐसी ही TECHNOLOGY के जानकारी  हुए ब्लॉग लेकर अता हूँ,ऐसे ही TECHNOLOGY के RELETED KNOWLWDGABLE जानकारी जानने के लिए मेरे ब्लॉग को SUBSCRIBE जरूर करना.

        अगर मुझसे कुछ पूछना है,या कुछ सुझाव देना है तो आप जरूर कमेंट करिये इस वजह अगले वक्त आपके सामने और बेहतर तरीके से जानकारी को पेश कर सकू. 
    धन्यवाद!

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ